Kumbh 2025: महाकुंभ में सनातन बोर्ड के गठन पर नया मोड़, अचानक अखाड़ों ने बदली रणनीति
Kumbh 2025: हिंदू सनातन बोर्ड के गठन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इसके लिए 26 जनवरी को धर्म संसद बुलाकर इसका प्रस्ताव पारित कराना चाहता था लेकिन कुछ अखाड़ों के ऐतराज पर अब यह तारीख टाल दी गई है।;
Kumbh 2025: महाकुंभ में संतों के लिए सनातन बोर्ड सबसे बड़ा एजेंडा बनता जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के आवाहन पर धर्म संसद में इस विषय पर प्रस्ताव लाना और उस पर चर्चा के बाद पारित करना लगभग तय हो गया था लेकिन अचानक इसे लेकर बदलाव कर दिया गया है।
सनातन बोर्ड के प्रस्ताव की तारीख में किया गया बदलाव
हिंदू सनातन बोर्ड के गठन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इसके लिए 26 जनवरी को धर्म संसद बुलाकर इसका प्रस्ताव पारित कराना चाहता था लेकिन कुछ अखाड़ों के ऐतराज पर अब यह तारीख टाल दी गई है। अब यह बैठक कुंभ क्षेत्र में 27 जनवरी को आहूत की जाएगी। कुंभ क्षेत्र में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी और आवाहन पीठाधीश्वर अरुण गिरी की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस में होने वाले विविध आयोजनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बोर्ड के मसौदे पर भी आया अपडेट
सनातन बोर्ड के मसौदे को लेकर शुरू से ही सहमति नहीं बन पा रही थी। बोर्ड का स्वरूप क्या होगा। बोर्ड के पास अधिकार क्या होंगे इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही थी। बुधवार को निरंजनी अखाड़े में हुई बैठक के बाद महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि बैठक में अब यह भी तय हो गया है कि इस बोर्ड के प्रस्ताव का मसौदा पूज्य संत ही बनाएंगे। इसे बाहर के लोगों को तय नहीं करने दिया जायेगा ताकि बाह्य हस्तक्षेप न हो। आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने भी इसका समर्थन किया है । लेकिन इस पर सर्व सहमति कैसे बनेगी यह बड़ा सवाल है जिससे अखाड़ों में अभी एक राय नहीं है।