हिरोइन बनना चाहती हूं.. महाकुंभ की ऐश्वर्या के नाम से मशहूर मोनालिसा को ये एक्ट्रेस है पसंद

Mahakumbh Ki Monalisa: मोनालिसा होठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखो के मेकअप से लोगों को और भी ज्यादा अपनी तरफ खींच रही हैं। हर कोई उनके बात करने और फोटो खिंचाने को बेताब नजर आ रहा है।;

Update:2025-01-22 11:48 IST
mahakumbh monalisa

Mahakumbh Ki Monalisa: महाकुंभ की ऐश्वर्या और ‘मस्त-मस्त दो नैन’ के नाम से मशहूर हो चुकीं मोनालिसा भोंसले फिर से महाकुंभ लौट आयी हैं। माला बेचने महाकुंभ पहुंचीं मोनालिसा बीते दिनों अपने फैंस से तंग आकर महाकुंभ छोड़ कर चली गयी थीं।

मध्यप्रदेश के इंदौर से महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा भोंसले ने यह कभी नहीं सोचा था कि वह महाकुंभ पहुंचने ही रातों-रात स्टार बन जायेगीं। मोनालिसा ने अपनी सुरमई आंखों से लोगों को दीवाना बना दिया। देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और फिर वह महाकुंभ की सुपरस्टार ही बन गयीं। फैंस से परेशान होकर इंदौर लौट चुकीं मोनालिसा ने फिर महाकुंभ में वापसी की है। लेकिन इस बार उनका लुक और अंदाज बिल्कुल ही बदला हुआ है।


मोनालिसा ने अपने सपने के बारे में बताया

मोनालिसा होठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखो के मेकअप से लोगों को और भी ज्यादा अपनी तरफ खींच रही हैं। हर कोई उनके बात करने और फोटो खिंचाने को बेताब नजर आ रहा है। इस बार वह किसी को भी बात करने या फोटो खिंचाने से इनकार नहीं कर रही हैं। बल्कि सभी से खुलकर बात कर रही है। साथ ही मोनालिसा महाकुंभ में इस बार अपना यूट्यूब चैनल लेकर आई है। जिसके लिए वह वीडियो व रील बना रही है। लोगों से बातचीत के दौरान मोनालिसा ने अपने सपने के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहती है। उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर सलमान खान हैं। वह चाहतीं हैं कि अपने जीवन में एक बार वह इन दोनों स्टार्स से मिलें। महाकुंभ की ऐश्वर्या बन चुकीं मोनालिसा ने कहा कि उनका सपना है कि वह भी एक्टिंग करें।

साथ ही मोनालिसा फिल्मों में गाना भी चाहती हैं। मोनालिसा ने अपनी पढ़ाई का लेकर कहा कि वह खूब पढ़ाई करना चाहती थीं। लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते वह पढ़ नहीं सकीं। वहीं मोनालिसा के माता-पिता ने भी कहा कि अगर उनकी बेटी पढ़ना चाहती हैं तो वह उसकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे।

Tags:    

Similar News