Monalisa Mahakumbh Viral Girl: मोनालिसा की खूबसूरती परिवार के लिए बनी परेशानी, जानें व्यापार के असर पर क्या बोले दादा

MonalisaViral Girl: महाकुम्भ में अपनी आखों और खूबसूरती के लिए फेमस मोनालिसा इन दिनों परेशानी से घिर गई है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-21 15:24 IST

Monalisa Mahakumbh Viral Girl

Monalisa Mahakumbh Viral Girl: इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपनी आंखों की खूबसूरती के लिए पूरे महाकुंभ में छाई हुई है। वो पूरे मेला क्षेत्र में जहाँ कहीं भी जाती है लोग उन्हें चारो तरफ से घेर लेते हैं। मीडिया वाले भी उनका इंटरव्यू करने के लिए उनके पीछे पड़े रहते हैं। बता दें कि वो महाकुम्भ में अपने परिवार के साथ माला बेंचने आई हुई है। लेकिन जैसे ही महाकुम्भ की शुरुआत हुई उसके तीन से चार दिन के अंदर वो अपनी खूबसूरती की वजह से काफी ज्यादा वायरल हो गई। मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से अब मेले में माला भी नहीं बेंच पा रही है। लोगों की भीड़ की वजह से न सिर्फ मोनालिसा पेरशान है बल्कि उनका पूरा परिवार इस परेशानी से गुजर रहा है। 


मोनालिसा के इस तरह फेमस होने को लेकर उनके दादा का कहना है कि जब से मोनालिसा फेमस हुई है तब से उनका पूरा काम ठप पड़ गया है। उनका परिवार मेले में सामान नहीं बेच पा रहा है। लोग उनके बात करने के लिए उन्हें घेर ले रहे हैं। जिनकी वजह से मोनालिसा ने आपस घर जाने का फैसला किया है। 


मोनालिसा का परिवार 40 साल से बेच रहा माला 

मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। वो यहाँ अपने पूरे परिवार के साथ रहती है। माला बेचने का ये काम उनका परिवार लगभग 40 सालों से कर रहा है। महेश्वर घाट पर उनका परिवार माला बेचता है। जहाँ उनके दादा लक्ष्मण भी रहते है। उनका मोनालिसा के फेमस होने को लेकर कहना है कि प्रयागराज में मोनालिसा जिस तरह अपनी आंखों और सुंदरता के चलते फेमस हुई हैं, उसके कारण उनका परिवार भी काफी चर्चा में आ गया है। लेकिन इससे उनका व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार वाले मोनालिसा को प्रयागराज माला बेचने के लिए लेकर गए थे। लेकिन जब से वो फेमस हुई है पूरा व्यापार ठप हो गया है। अब मोनालिसा और उनके पिता वापस आने की बात कर रहे हैं। 


कर्ज कैसे चुकाएंगे 

मोनालिसा के दादा लक्ष्मण का कहना है कि हमारे पूरे परिवार ने महाकुम्भ मेले में माला बेचने की योजना बनाई थी। जिसके लिए हमने रिश्तेदारों और दुकानदारों से पैसे उधार लेकर मोती और माला ख़रीदे थे। लेकिन अब मोनालिसा के वायरल होने के बाद से जो सामान हम बेच रहे थे वो बिकना बंद हो गया है। इसीलिए हमे कर्ज चुकाने को लेकर चिंता हो रही है। 

Tags:    

Similar News