Mahakumbh: फरवरी में महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने पहुचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंदिरों में करेंगे दर्शन
Mahakumbh: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 144 साल के दिव्य महाकुंभ के साक्षी बनेंगे। वह आस्था के संगम पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचेंगे।;
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरूआत होने के बाद से अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। अभी भी देश- विदेश के श्रद्धालुओं का महाकुंभ में तांता लगा हुआ है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 144 साल के दिव्य महाकुंभ के साक्षी बनेंगे। वह आस्था के संगम पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी का प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे और स्नान करेंगे। इस दौरान वह गंगा की आरती भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में त्रिवेणी में स्नान करने के बाद साधु-संतों से भेंट करेंगे। इसके साथ ही अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए भी जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं।
इस्कॉन पंडाल के भंडारे में शामिल होंगे गौतम अडाणी
वहीं आज बिजनेसमैन गौतम अडाणी प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। गौतम अडाणी संगम में पूजा पाठ करने के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करने भी जायेंगे। इसके बाद वह इस्कॉन पंडाल में भंडारे में भी सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 27 जनवरी को महाकुंभ पहुंच रहे हैं। वह त्रिवेणी में स्नान करने के बाद गंगा पूजन करेंगे। इसके बाद वह प्रयागराज में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। प्रयागराज के प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों की कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और दस फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के महाकुंभ पहुंचने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में महाकुंभ में अतिविशिष्ट महानुभावों के दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। प्रमुख चौराहों और स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही विशेष सुरक्षा टीमों को भी सक्रिय किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।