Adani Group in Mahakumbh: अदाणी समूह के महाकुंभ के सेवा कार्यों की द्वारका शारदा पीठम मठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने की प्रशंसा

Adani Group in Mahakumbh: सेक्टर 19 से सेक्टर 12 जा रहे थे, तो हमने देखा कि अदाणी समूह द्वारा एक विशाल 'भंडारा' आयोजित किया जा रहा था। अदाणी समूह द्वारा हर दिन 1 लाख लोगों को खाना खिलाया जाता था।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-18 12:55 IST

Adani Group in Mahakumbh

Adani Group in Mahakumbh: अदाणी समूह के महा कुंभ के सेवा कार्यों की द्वारका शारदा पीठम मठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने प्रशंसा की है। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा महाप्रसाद की अनवरत व्यवस्था अति पुण्य का कार्य हैं। आपने देखा होगा कि कुंभ मेले में बड़े-बड़े शिविर लगाए गए थे, जहां भोजन, पानी और रहने की व्यवस्था की गई थी। मेला प्राधिकरण और प्रशासन ने भी व्यवस्था की थी और स्वयंसेवी संगठनों और बड़े दानदाताओं ने भी।

जब हम सेक्टर 19 से सेक्टर 12 जा रहे थे, तो हमने देखा कि अदाणी समूह द्वारा एक विशाल 'भंडारा' आयोजित किया जा रहा था। अदाणी समूह द्वारा हर दिन 1 लाख लोगों को खाना खिलाया जाता था। यह बहुत बड़ी बात है। वहां एक किलोमीटर लंबी कतार थी, लोग खाना परोस रहे थे, लोग बैठ कर प्रसाद ले रहे थे, अदाणी ग्रुपकी यह सेवा पिछले 1 महीने से जारी है।

Tags:    

Similar News