Prayagraj News: नितिन गडकरी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, कहा – 'यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है'

Prayagraj MahaKumbh 2025: केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि "महाकुंभ हम सभी के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर है। हम सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं कि यह आयोजन सभी के लिए कल्याणकारी हो।";

Report :  Syed Raza
Update:2025-02-16 16:21 IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार किया त्रिवेणी संगम स्नान, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी रहे मौजूद (Photo- Social Media)

Prayagraj MahaKumbh 2025: आस्था, अध्यात्म और सनातन परंपराओं के भव्य संगम महाकुंभ 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि "महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को मूर्त रूप देने वाला अवसर है, जहां संपूर्ण देश के लोग एक आस्था और संस्कृति में बंधे होते हैं।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के तीर्थराज प्रयाग आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका कुंभ कलश प्रदान कर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि "महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक पुनर्जागरण और जागरण का प्रतीक है, जो पूरे विश्व को सनातन संस्कृति से परिचित कराता है।"


सनातन परंपराओं की भव्यता को नमन

त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सनातन परंपराओं की भव्यता को नमन करते हुए कहा कि "महाकुंभ भारतीय संस्कृति की एकता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। यह आयोजन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है।"


उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि "इतने बड़े आयोजन के लिए सरकार और प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन और पुलिस ने कड़ी मेहनत कर व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया है।


महाकुंभ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर

हजारों श्रद्धालु सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं और सभी को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि "महाकुंभ हम सभी के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर है। हम सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं कि यह आयोजन सभी के लिए कल्याणकारी हो।"

Tags:    

Similar News