Mahakumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज में खुला यूपी का पहला अनोखा रेस्टोरेंट, डबल डेकर बस में जायके के साथ कुंभ के नजारे भी देखें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब आप डबल डेकर बस में भी लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते है। आप इस डबल डेकर बस रेस्टोरेंट में खाना खाते समय कुंभ का नजारा भी देख सकते हैं।;

Report :  Dinesh Singh
Update:2025-01-21 08:59 IST

UP first unique pumpkin restaurant opens in Mahakumbh Prayagraj ( Pic- Social- Media)

Mahakumbh 2025: कुंभनगरी प्रयागराज में यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट खुल गया है । इस रेस्टोरेंट को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें श्रृद्धालुओं को भोजन का स्वाद लेने के साथ साथ महा कुंभ के नजारे भी खाते हुए देखने की व्यवस्था है।

डबल डेकर बस में खाने के जायके के साथ महाकुंभ के नजारे का लुत्फ

महाकुंभ में अब आप डबल डेकर बस में भी लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते है। आप इस डबल डेकर बस रेस्टोरेंट में खाना खाते समय कुंभ का नजारा भी देख सकते हैं। पम्पकिन नाम के इस् रेस्टोरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक देखने को मिलेगी। इस् ख़ास रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर में रसोई और प्रथम तल पर रेस्टोरेंट है। इसमें एक साथ 25 लोग बैठ कर शुद्ध शाकाहारी व सात्विक खाने का लुफ़्त ले सकते है। डबल डेकर बस फ़ूड कोर्ट के फाउंडर मनवीर गोदारा ने बताया कि पम्पकिन ब्रांड की लांचिंग कुंभ मेले से की जा रही है,आने वाले समय मे इसे काशी,मथुरा ,अयोध्या आदि धर्मिक स्थलों पर शुरू किया जाएगा।

श्रद्धालुओं का बजट और आस्था फ्रेंडली है रेस्टोरेंट

पम्पकिन में खाने का रेट आम श्रद्धालुओँ के बजट के अनुसार रखा गया है। केवल शाकाहारी भोजन और चाय नाश्ता यहां मिलेगा। नॉन वेज भोजन इसमें उपलब्ध नहीं होगा । इस खास रेस्टोरेंट में खास मौके पर उपवास का खाना भी मिलेगा। मीडिया सेंटर में स्थापित में इस फ़ूड कोर्ट में मीडिया कर्मियों को खाना रियायती दर पर मिलेगा।बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से संबंधित संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा। महाकुंभ के परेड ग्राउंड में इसे खोला गया है।

Tags:    

Similar News