UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, चार सदस्यीय कमेटी का ऐलान

RO-ARO Exam Pre 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के विरोध के बाद समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारम्भिक परीक्षा - 2023 को स्थगित कर दिया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-15 18:03 IST

RO-ARO Exam Pre 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के विरोध के बाद समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारम्भिक परीक्षा - 2023 को स्थगित कर दिया है। इसके साथ परीक्षा प्रक्रिया को लेकर एक समिति का गठन कर दिया है, जो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकेगा। बता दें कि RO-ARO परीक्षा- 2023, जो 22,23 दिसम्बर को आयोजित होनी थी, लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

UPPSC ने बताया कि वरिष्ठ सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में प्रो.डॉ राम प्यारे, रिटायर्ड आईएएस योगेश शुक्ल, रिटायर्ड पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल को शामिल किया गया है।  समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को लेकर समिति रिपोर्ट पेश करेगी, उसी के आधार पर तय किया जाएगा कि 'वन डे वन शिफ्ट' और नार्मलाइजेशन मैथेड लागू होगा या नहीं।  इसके साथ रिपोर्ट के बाद ही परीक्षा की अगली तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (RO) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षाओं को दिसंबर में आयोजित करने का ऐलान किया था। ये परीक्षा अलग-अलग दिन में शिफ्टों में कराया जाना था, लेकिन अभ्यर्थियों ने 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर अभ्यर्थियों का करीब पांच दिनों से चल रहा प्रदर्शन समाप्त हो गया है।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने इससे पहले एक नोटिस में कहा था कि RO-ARO Pre-Exam 2023 में कुल 10,76,004 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी तथ्यों विश्लेषण करने के लिए आयोग एक समिति का गठिन करेगी, जो अपनी रिपोर्ट जल्द सौंप देगा। अब अभ्यर्थियों की नजरें समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं।

Tags:    

Similar News