इंटरनेशनल यूथ डे पर युवाओं ने निकाली Pride Rally, ट्रैफिक अवेयरनेस का दिया संदेश

Update:2017-08-12 14:09 IST
इंटरनेशनल यूथ डे पर युवाओं ने निकाली Pride Rally, ट्रैफिक अवेयरनेस का दिया संदेश

लखनऊ: राजधानी में शनिवार की सुबह कुछ अलग रही। शनिवार को रॉयल इंफील्ड बुलेट पर सवार करीब 6 दर्जन युवाओं ने सिटी में घूम कर प्राइड रैली निकाली। इस रैली के जरिये बाइक सवार युवाओं ने खास अंदाज में लखनऊवाइट्स को ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश दिया।

हेलमेट लगाने और ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक

शनिवार को राजधानी स्थित अमफ बुलेट सर्विस सेंटर की ओर से प्राइड बाइक रैली निकाली गई। यह रैली लेखराज से मुंशी पुलिया, आईआईएम, दुबग्गा, ठाकुरगंज होते हुए घंटाघर पर समाप्तर हुई। इस दौरान बाइक सवार 6 दर्जन युवाओं ने हेलमेट लगाने और ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संदेश दिया। इस दौरान बुलेट सवार युवाओं ने अपनी गाडी पर तिरंगा लगा रखा था। घंटाघर पर समाप्त हुई इस प्राइड राइड के बाद कई गेम्स आर्गेनाइज किए गए। इस दौरान लकी ड्रा निकाला गया और आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

Tags:    

Similar News