मुज़फ्फरनगर : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश विरोधी नारे लगाए जाने पर जहां देश के राजधानी की सियासत गरमा गई है। वहीं देश भर में जगह-जगह देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में भी राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने नारेबाजी की।
पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी धर्मेंद्र आर्य ने बताया कि जेएनयू में देश विरोधी हरकतों के बाद जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है उससे हम संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में दोषियों को तुरंत सजा दी जाए। यदि वे निर्दोष हैं तो उन्हें मुक्त किया जाए।