अंबेडकरनगर: सपाइयों का जगह-जगह प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सपा नेता जिला मुख्यालय के निकट जमुनीपुर बाजार में एकत्रित होकर पदयात्रा निकालने वाले थे लेकिन उपजिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अमले ने उन्हें पद यात्रा निकालने से रोक दिया।
अंबेडकरनगर: किसान बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा को प्रशासन ने रोक दिया। पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में एकत्रित सपा नेताओं को जमुनीपुर बाजार में हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां दोपहर बाद सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने धरना दे रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को पदयात्रा आयोजित करने का ऐलान किया था। इसको देखते हुए प्रशासन ने सपा नेताओं को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई।
ये भी पढ़ें:इश्क में सरहद की हद लांघ गई POK से आई दो बहनें, भारतीय सेना ने उठाया बड़ा कदम
जब सपा नेता पद यात्रा निकालने पर आमादा हो गए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
सपा नेता जिला मुख्यालय के निकट जमुनीपुर बाजार में एकत्रित होकर पदयात्रा निकालने वाले थे लेकिन उपजिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अमले ने उन्हें पद यात्रा निकालने से रोक दिया। जब सपा नेता पद यात्रा निकालने पर आमादा हो गए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए नेताओं में पूर्व मंत्री राममूर्ति बर्मा के अलावा हाजी मोहम्मद अकमल, डॉ अभिषेक सिंह, आनंद वर्मा, जगदीश राजभर ,सुरेंद्र वर्मा, बबलू, अनिल मिश्रा, रामचंद्र गौड़ आदि प्रमुख नेता शामिल रहे ।
जलालपुर में किसान बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया ।समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा के नेतृत्व में किसान बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । सपाई जबरिया नगर में घुसकर धरना प्रदर्शन करना चाह रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा काफी रोकने का प्रयास किया गया। सपा नेताओ ने सरकार विरोधी नारे लगाये और बिल के वापस लेने की मॉग किया ।
पुलिस ने इन सब पर किसी भी तरीके से धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने का प्रयास किया गया
पुलिस द्वारा इन पर किसी भी तरीके से धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने का प्रयास किया गया लेकिन न मानने पर इन लोगों को जलालपुर मालीपुर रोड ब्रह्मलोक मंदिर के पास हिरासत में ले लिया गया जिन्हें बस द्वारा जलालपुर कोतवाली लाया गया तथा बाद में छोड़ दिया गया । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता सिद्धार्थ मिश्रा, फूलचंद यादव , राम प्रताप यादव ,आलोक सिह यादव, पुन्दरी गौतम ,महेंद्र यादव ,गुरु प्रसाद वर्मा ,रजनी कांत राजभर समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:कांप उठी पत्नियां: शव के पास चलता रहा मोबाइल गेम, फिर ससुराल में आया फोन
कटेहरी में पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां 81 सपा नेताओं ने गिरफ्तारी दी जिनमें शंखलाल मांझी,मलखान सिंह, आशीष पाण्डेय दीपू, अनिल निषाद, विजय कुमार पाण्डेय, कुन्दन यादव, अमरजीत वर्मा, वीरेश तिवारी आदि सपा नेता शामिल रहे।
रिपोर्ट- मनीष मिश्रा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।