यूपी सरकार का फैसला: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बलिया से जोड़ा जाएगा
यूपीडा के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने बताया कि बलिया लिंक वे पर प्रति किलोमीटर 40 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। इस पूरे मार्ग की अनुमानित लागत 1500 से 1600 करोड़ रुपये के बीच होगी। उन्होंने बताया कि इस लिंक वे के बन जाने से यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेस का सम्पर्क बिहार की सीमा से जुड़ जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को बलिया से जोड़ने वाले ‘बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे’ के विकास सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बलिया से जोड़ने के लिये लिंक वे बनाया जाएगा। इसके वास्ते डीपीआर बनाने के लिये मंत्रिमण्डल ने मंजूरी दे दी। यह डीपीआर छह माह में तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 40 किलोमीटर का यह लिंक वे चार लेन का होगा।
ये भी पढ़ें—पूर्वांचल का काला सोना! ओडीओपी योजना के तहत जाएगा विदेश
यूपीडा के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने बताया कि बलिया लिंक वे पर प्रति किलोमीटर 40 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। इस पूरे मार्ग की अनुमानित लागत 1500 से 1600 करोड़ रुपये के बीच होगी। उन्होंने बताया कि इस लिंक वे के बन जाने से यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेस का सम्पर्क बिहार की सीमा से जुड़ जाएगा।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के विकास के लिये ‘परियोजना विकास एवं डीपीआर परामर्शी’ के चयन के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गयी। इसके मद्देनजर ‘बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे’ परियोजना का संरेखण निर्धारित करने के लिये सर्वेक्षण/अध्ययन कराए जाने, परियोजना की डीपीआर तैयार कराने, परियोजना विकास एवं क्रियान्वयन के लिये जरूरी दस्तावेज तैयार कराने के लिए ‘परियोजना विकास एवं डीपीआर परामर्शी’ का चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें—लोक भवन में देर रात अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति हुई स्थापित, देखें तस्वीरें