Chandauli News: आरपीएफ के सिपाहियों ने वह कर दिखाया जो यात्री ने सपनों में भी नहीं सोचा था, आइये देखें

Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू स्टेशन पर यात्री का लैपटॉप भरा बैग छूट गया तो आरपीएफ के सिपाहियों ने दूंढ़कर सही सलामत यात्री के हवाले कर दिया।

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-26 15:59 IST

  चंदौली: यात्री का लैपटॉप भरा बैग मिला  

Chandauli News: चंदौली जनपद (Chandauli District) के डीडीयू नगर (DDU Nagar) आरपीएफ (RPF) ने वह कर दिखाया जो अभी तक यात्री ने नहीं सोचा था। आपको बता दें कि 22 दिसम्बर कक सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 22824 Dn(भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस) के कोच नंबर B/1 बर्थ नंबर 68 पर PNR NO 2230475086 DDU to BBS की यात्रा कर रहे थे।

यात्री का डीडीयू स्टेशन (DDU Station) पर चढ़ने के क्रम में लैपटॉप गायब हो गया है। उक्त सूचना पर यात्री के मोबाइल पर संपर्क किया गया, कई बार प्रयास करने पर यात्री से बात हुआ तो उसने अपना नाम व पता - Purna Chandra Hotta, Advocate, Berhampur, Dist Ganjam, Odisha बताया।

यात्री का लैपटॉप भरा बैग स्टेशन पर छूटा

पूछने पर बताया कि दिनांक 22.12.2021 को गाड़ी संख्या 22824 डाउन में चढ़ने हेतु डीडीयू स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 02 पर स्थित सामान्य श्रेणी वेटिंग हॉल में बैठा था। करीब 2 घंटे के बाद उक्त ट्रेन आने के उपरांत अपना सामान लेकर चला गया। तथा गया स्टेशन (Gaya Station) आने के पहले देखा कि मेरा बैग जिसमे लैपटॉप था वह नहीं है।

उक्त यात्री से मोबाइल पर गहन पूछताछ करने पर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना (Sub Inspector Archana Kumari Meena),आरक्षी इमरान आजाद तथा सीआईबी टीम (CIB Team) डीडीयू के प्रधान आरक्षी पवन कुमार द्वारा डीडीयू स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से खोज बीन करने पर प्लेटफार्म नंबर 2 के वेटिंग हॉल में कुर्सी के नीचे पड़ा हुआ एक बैग मिला।

लैपटॉप वाला बैग स्टेशन पर कुर्सी के नीचे मिला

जिसको चेक करने पर उसमें लैपटॉप मिला जिसके बारे में यात्री से संपर्क करने पर उसने बताया कि मेरे बैग में लैपटॉप, चार्जर, माउस, एवं चाय का थरमस है। यात्री के बताए हुए सामान का मिलान करने पर सभी ठीक पाया गया।

सूचना पाकर उक्त यात्री के परिजन भाई रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) पोस्ट डीडीयू पर आये जिनका रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आधिकारिगण द्वारा जाच पड़ताल कर उक्त व्यक्ति को उसका लैपटॉप व बैग एवम् अन्य सामान सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया। यात्री ने रे सु ब पोस्ट डीडीयू का आभर प्रकट किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News