Jaunpur News Today: जर्जर मकान धराशायी, पांच की मौत, घायलों की हालत नाजुक, उपचार जारी

Jaunpur News Today: थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रौजा अर्जन में अचानक दो मंजिला मकान धराशायी हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-10-22 08:48 IST

Jaunpur News Today: जनपद मुख्यालय पर बीती रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रौजा अर्जन में अचानक दो मंजिला मकान धराशायी हो गया जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला रौजा अर्जन में कमरूद्दीन व जमालुद्दीन राज मिस्त्री का दो मंजिला जर्जर एवं पुराना मकान देर रात भरभराकर धराशाई हो गया। मकान गिरने के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है, मकान में आधा दर्जन से अधिक लोग सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आए और मकान ध्वस्त हुआ देखकर सब बचाव व राहत में जुट गए। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायलों का उपचार कराया गया । लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मलवा हटवायातब तक इस हृदय विदारक घटना में मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। इन लोगों की सोते हुए ही कब्र बन गई। किसी को भागने या बचने का मौका नहीं मिला। वहीं घायलों की हालत नाज़ुक बनी है।

जानकारी के मुताबिक मकान के मलबे में चांदनी (18), शन्नो (55), गयासुद्दीन (17), मोहम्मद असाउददीन ( 19), हेरा( 10) व स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) बुरी तरह से दब गए थे जिसमें पांच की मौत हो गयी है।

घटना की खबर लगते ही जिलाधिकारी मनीष वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य कराया, दर्जनों सरकारी एंबुलेंस लगातार घायलों को पहुंचाती रही जिला अस्पताल। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी रही। हलांकि प्रशासन के स्तर से आपदा राहत कोष से अहेतुक सहायता की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News