सरकार की नई पहल, वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा गिफ्ट

वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले 4 लोगों को गिफ्ट दिया जा रहा। टीकाकरण को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया

Published By :  Ashiki
Report :  Narendra Singh
Update: 2021-04-07 10:34 GMT

फोटो- सोशल मीडिया 

रायबरेली: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते प्रकोप में सरकार टेस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर ज्यादा फोकस कर रही है। कोविड-19 के वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार लकी ड्रा करा रही है। इस क्रम में आज यूपी के रायबरेली में कोविड-19 की दोनो डोज लेने वाले हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर का लकी ड्रा निकाला गया। जिनमें एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एक आशा बहू, एक सफाई कर्मी और एक होमगार्ड का नाम शामिल है। अब इन चारों को आने वाली 10 अप्रैल को पुरस्कार दिया जाएगा।

इनका नाम शामिल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रायबरेली वीरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि, विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया था कि जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की अपनी दोनों डोजे पूरी कर ली हैं, चाहे वो हेल्थ वर्कर हों चाहे फ्रंट लाइन वर्कर उनको टीकाकरण के प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।


ऐसे चार लाभार्थियों का चयन किया जाना था। उसी के क्रम में ये लकी ड्रा आज किया गया। इनमें दीनशाह गौरा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी, ऊंचाहार में आशा बहू कंचन देवी, डलमऊ सीएचसी के सफाई कर्मी फूलचंद और होमगार्ड जयकरण का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 62 नए केस मिले थे। इसमें जिला अस्पताल में वृद्ध का उपचार चल रहा था, तभी उनकी जांच कराई गई। जब तक जांच रिपोर्ट आती, उसके पहले ही बुजुर्ग की सांसें थम गईं।


शहर में सत्य नगर, बछरावां, प्रेमराजपुर राही, आचार्य द्विवेदी नगर, मुंशीगंज, संग्रामपुर, सहारनपुर, सिंह विहार, बसंतपुर, गुरुबक्शगंज, भोजपुर, शांति नगर, सरेनी, ऊंचहार, गनेश नगर, गढी सलोन, मिलन सिनेमा, भदोखर, उतरपारा, अमावां, कैपरगंज, धुन्नीपुर, इंदिरा नगर, अजमतउल्लागंज, रफी नगर, आरडीए कालोनी, राजकीय कालोनी, प्रभूटाउन, लालूपुर आदि गांव व वार्डाें में संक्रमित मरीज मिले हैं। अब सक्रिय केस 395 हो गए हैं, जबकि 227 मरीजों को होम आइसोलेट और 33 को एल-2 फैसिलिटी सेंटर में भर्ती कराया गया है। बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 116 हो चुकी है।

Tags:    

Similar News