रायबरेली: सर्दी-जुकाम से 17 लोगों की मौत, गांव में जांच करने नहीं पहुंची टीम

सताव ब्लॉक के सुल्तानपुर खेड़ा में दो सप्ताह में 17 मौतें हो गई हैं। दो लोगों की मौत एल2 हॉस्पिटल रेल कोच में हुई है।

Reporter :  Narendra Singh
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-04-29 19:56 IST

श्मशान

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सताव ब्लॉक में कोहराम मचा हुआ है। यहां एक-दो नहीं बल्कि सत्तरह लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है। ये सभी मौतें पिछले दो हफ्ते के भीतर हुई है। दो लोगों ने गुरुवार को भी यहां दम तोड़ा है, बावजूद इसके अधिकारी मौन हैं।

ये दर्दनाक मामला वीवीआईपी जिले रायबरेली का है। जहां की सांसद सोनिया गांधी हैं और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यहां के प्रभारी मंत्री हैं। इसके बाद आलम ये है कि, सताव ब्लॉक के सुल्तानपुर खेड़ा में दो सप्ताह में 17 मौतें हो गई हैं। दो लोगों की मौत एल2 हॉस्पिटल रेल कोच में हुई है। 70 फीसदी लोग जुकाम-बुखार के इंफेक्शन की चपेट में हैं। कोई दिन ऐसा नहीं है जब कोई मर न रहा हो। यहां जुखाम-बुखार होता है अचानक सांस लेने में तकलीफ होती है, जब तक पीड़ित को अस्पताल ले जाया जाए उसकी मौत हो जाती है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग अथवा प्रशासन ने अभी तक कोई भी राहत की कार्यवाही नहीं की है। सेनेटाइजेशन, फागिग, साफ-सफाई अथवा उपचार आदि का कोई इंतजाम नहीं हुआ है।

सुल्तानपुर खेड़ा गांव के मृतकों की सूची

1. विद्यावती पत्नी गंगा चरण गुप्ता

2. हरी प्रसाद तिवारी

3. राधेश्याम गुप्ता

4. घनश्याम बाजपेई

5. चंद्र प्रकाश शुक्ला

6. राज शंकर शुक्ला

7. राकेश शुक्ला

8. सूरज लाल पासी की पत्नी

9. रणशेर फौजी

10. राम सजीवन साहू

11. गोब्बर माली

12. अवधेश अग्रहरि

13. नान्हू लोध

14. जमुना यादव

15. पप्पू गुप्ता उर्फ नरेश गुप्ता की पत्नी

16. भोला शुक्ल की पुत्री बिट्टन

17. रघुंनदन सविता

Tags:    

Similar News