सपा ने बदले 4 सीटों पर कैंडीडेट, 2 नई सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Update:2016-04-07 13:11 IST
सपा ने बदले 4 सीटों पर कैंडीडेट, 2 नई सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
  • whatsapp icon

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें से अब उन्होंने चार उम्मीदवार बदल दिए हैं। साथ ही दो और सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। ये जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने दी।

ये भी पढ़ें:हड़बड़ी में गड़बड़ी: बदला कैंडीडेट, टिकट वापसी और नाम पर कंफ्यूजन

इन सीटों पर बदले गए प्रत्याशी

-फतेहपुर की अययाहशाह सीट पर दलजीत निषाद के स्थान पर रीता प्रजापति।

-फतेहपुर की खागा (सु.) सीट से ओमप्रकाश गिहार के स्थान पर विनोद पासवान।

-बांदा से देवराज गुप्ता के स्थान पर कमल सिंह मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है।

-फतेहुपर की बिन्दकी सीटे से समरजीत सिंह की उम्मीदवारी निरस्त की गई है।

ये भी पढ़ें: सपा ने फूंका चुनावी बिगुल, एक साल पहले 143 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

इन सीटों पर उतारे गए उम्मीदवार

-विधानसभा क्षेत्र बस्ती से हीरा व्यवसायी उमाशंकर पटवा को मैदान में उतारा गया है।

-विधानसभा क्षेत्र आगरा दक्षिण से डा रोली मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

Tags:    

Similar News