Lucknow News: AKTU और नेमी एजुकेशन के बीच एमओयू: नेमी एजुकेशन जल्द ही ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर करेगी कार्यशाला

एमओयू के तहत छात्रों को नई तकनीकों में विशेषज्ञता हासिल होगी, खासकर फार्मेसी छात्रों को फार्मा इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा।;

Update:2025-04-08 20:40 IST
Lucknow News

Lucknow News: Photo-Social Media

  • whatsapp icon

Lucknow Today News: राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी छात्रों को अब निशुल्क और अत्याधुनिक तकनीकी कोर्स उपलब्ध होंगे। बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने मंगलवार को नेमी एजुकेशन के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, छात्र क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट, फार्मा कोविजिलेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन फॉर्मेसी जैसे कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

एमओयू के तहत छात्रों को नई तकनीकों में विशेषज्ञता हासिल होगी, खासकर फार्मेसी छात्रों को फार्मा इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। फार्मेसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग से उद्योग में कई बदलाव आ सकते हैं, और फार्मा कंपनियां AI प्रशिक्षित छात्रों को प्राथमिकता दे रही हैं। वहीं बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में इसके साथ ही फार्मा कोविजिलेंस पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो छात्र और छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद करेगा।

ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशाला का आयोजन

नेमी एजुकेशन जल्द ही ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर कार्यशालाओं का आयोजन करेगी। जिसमें कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों को इन तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित करेंगे। वहीं एमओयू के दौरान, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने जल्दी ही कार्यशाला आयोजित करने की बात कही, ताकि छात्रों को तत्परता से प्रशिक्षण मिल सके।

नेमी एजुकेशन के साथ साझेदारी का लाभ

इस साझेदारी के तहत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव और नेमी एजुकेशन के फाउंडर अक्षत वाजपेयी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वित्त अधिकारी केशव सिंह, कंपनी की डायरेक्टर प्रिया जायसवाल, प्रतिभा शुक्ला, और शिशिर द्विवेदी भी मौजूद रहे। यह एमओयू छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे न केवल नई तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगे, बल्कि रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए भी तैयार होंगे।  

Tags:    

Similar News