बिजली उपकरण हेराफेरी में मध्याचंल के सात इंजीनियर निलंबित 

 मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के स्टोर के सामान की हेराफेरी करके ठेकेदार को बेचे जाने के मामले में बिजली इंजीनियरों पर बड़ी कार्रवाई

Update: 2019-05-16 17:24 GMT

लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के स्टोर के सामान की हेराफेरी करके ठेकेदार को बेचे जाने के मामले में बिजली इंजीनियरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम के एमडी संजय गोयल ने सात बिजली अभियंताओं को निलंबित करके चार्जशीट थमा दी है।

यह भी पढ़ें... भाजपाइयों ने राज्यपाल को बताई रायबरेली मामले की हकीकत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमडी मध्याचंल ने एसटीएफ से मिली रिपोर्ट के आधार पर विभागीय जांच करवाई थी। विभागीय जांच में एसटीएफ की रिपोर्ट सही पायी गयी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें... भाजपा का ये प्रत्याशी राज्यपाल को सफाई पेश करने क्यों गया

जिन सात अभियंताओं को निलंबित किया गया है उनमे तीन अधिशासी अभियंता करनैलगंज गोंडा के नीरज, शहरी खंड बरेली के राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा लेसा सीतापुर रोड़ के मनीष चैबे, तीन उपखंड अधिकारी गौरीगंज सुल्तानपुर के अरुण कुमार यादव, जलालाबाद शाहजहांपुर के वरुण गांगुली तथा नानपारा बहराइच के आंनद कुमार सिंह और एक जूनियर इंजीनियर करनैलगंज गोंडा के रंजीत कुमार शामिल है।

 

Tags:    

Similar News