चंदौली: सरकार या खुद पुलिस इस बात का लाख ढोल बजाए कि पुलिस जनता के लिए है, लेकिन गरीबों के लिए पुलिस की मदद अब भी सपना ही है।
मुगलसराय कोतवाली के भोगवारे गांव में एक ईंट भट्ठा मालिक एक गरीब मजदूर का दो साल तक डरा धमका कर यौन शोषण करता रहा। लेकिन जब महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे दुतकार कर भगा दिया। मुकदमा तब दर्ज हुआ, जब मीडिया ने मामले में हस्तक्षेप किया।
नहीं लिखी रिपोर्ट
-महिला ने ईंट भट्ठा मालिक के शोषण का विरोध किया तो उसे मालिक की धमकी मिली।
-जब महिला ने थाने में शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न रोकने की गुहार लगाई तो उसे पुलिस की दुतकार मिली।
-तीन दिनों तक महिला मुगलसराय थाने के चक्कर काटती रही और रोती गिड़गिड़ाती रही, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।
-यहां तक कि आरोपी ने थाने में ही महिला को पीटा और पुलिस तमाशाई बनी रही।
खबर बनने पर हलचल
-अचानक मामला मीडिया में आ गया और पुलिस अधीक्षक ने हस्तक्षेप करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।
-अपर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त ने कहा कि मामले की विवेचना शुरु कर दी गयी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-अब देखना यह है कि गरीब महिला को न्याय के लिए दबंग ईंट भट्ठा मालिक और संवेदनहीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।