चश्मा और मास्क पहनकर सादी वर्दी में बाइक पर निकले एसपी,पुलिस के उड़ गये होश

लॉकडाउन में शहर का हाल जानने के लिए जिले के एसपी विनीत जायसवाल आज सादी वर्दी में बाइक पर सवार होकर सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने आंखों में चश्मा और मुंह पर रमास्क पहन रखा था।;

Update:2020-04-21 14:53 IST
चश्मा और मास्क पहनकर सादी वर्दी में बाइक पर निकले एसपी,पुलिस के उड़ गये होश
  • whatsapp icon

शामली: लॉकडाउन में शहर का हाल जानने के लिए जिले के एसपी विनीत जायसवाल आज सादी वर्दी में बाइक पर सवार होकर सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने आंखों में चश्मा और मुंह पर रमास्क पहन रखा था।

उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की। बिना काम के घूम रहे लोगों की क्लास भी लगाई। दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया।

इन सभी के बीच सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि उन्हें इस वेशभूषा में देखकर खुद कई चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी नहीं पहचान पाए। जब उन्हें एसपी के निरीक्षण के बारें में जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। एसपी ने सिर से हेलमेट उतरकर अपना परिचय दिया तब जाकर पुलिस वाले उन्हें पहचान पाए।

एसपी लॉकडाउन में पुलिस के काम-काज से काम खुश दिखाई दिए। कुछ चौराहों पर थोड़ी खामियां भी मिली। जिसे उन्होंने फौरन दूर करने के निर्देश जारी किये। इस दौरान उन्होंने लोगों से उनका हाल भी जानने की कोशिश की।

Tags:    

Similar News