कार में छुपा कर ले जा रहा था गौ मांस, चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Written By :  Anurag Pathak
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-05-30 19:49 IST

गौ मांस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा मो. शरीफ (फोटो-साभार सोशाल मीडिया)

श्रावस्ती। जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोका और डिग्गी खोला तो रोंगटे खड़े हो गए। कार की डिग्गी में एक कुंतल गौ-मांस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर सोनवा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा व एसआई जयवेंद्र कुमार उत्तम अपने हमराहियों के साथ बरदेहरा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार आती दिखाई पड़ी, वाहन चालक की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह वाहन को तेज कर लिया।

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन को रोका और तलाशी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान कार से एक कुंतल गौ-मांस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ पुत्र कल्लन निवासी चाँदपुरा, थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News