Lucknow: सिल्वर जुबली बाल महिला चिकित्सालय ने 54 क्षय रोगियों को लिया गोद, राज्यपाल ने शुरू की थी मुहिम

Lucknow: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सिल्वर जुबली बाल महिला चिकित्सालय ने 54 क्षय रोगियों को गोद लिया।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-07-01 15:04 GMT

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम। 

Lucknow: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (National Tuberculosis Eradication Program) के तहत शुक्रवार को सिल्वर जुबली बाल महिला चिकित्सालय (Silver Jubilee Children Hospital) ने 54 क्षय रोगियों को गोद लिया। प्रदेश में यह मुहिम राज्यपाल द्वारा शुरू की गयी थी, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाएं, सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थान और अधिकारी सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं।

दो तरह की होती हैं टीबी

इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George's Medical University) के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. अजय पाल (Department of Pulmonary Medicine Dr. Ajay Pal) ने कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। इसकी जांच और इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। क्षय रोगी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न रखें, उनका मनोबल बढ़ायें। टीबी नाखून और बालों को छोड़कर किसी भी अंग में हो सकती है। उन्होंने बताया कि टीबी दो प्रकार की होती है- पल्मोनरी और एक्स्ट्रा पल्मोनरी। पल्मोनरी टीबी को छोड़कर अन्य किसी भी अंग की टीबी संक्रामक नहीं होती है। टीबी की दवा का चिकित्सक की सलाह पर नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हो पाता है, तो यह मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट में परिवर्तित हो जाती है और तब और ज्यादा समय तक दवा का सेवन करना पड़ता है। इसलिए, दवा का नियमित रूप से सेवन जरूर करें।


'संतुलित भोजन ज़रूर करें'

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन (Deputy Chief Medical Officer Dr. Milind Vardhan) ने कहा कि पोषण का टीबी से गहरा नाता है। टीबी रोगियों को दवा के साथ पौष्टिक एवं संतुलित भोजन जरूर करना चाहिए। इस रोग में जो दवाएं दी जाती हैं, वो अधिक क्षमता की होती हैं। ऐसे में पौष्टिक भोजन का सेवन बहुत जरूरी होता है।

क्षय रोगियों को इलाज हेतु मिलते हैं 500 रुपये

पोषण के लिए सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को इलाज के दौरान 500 रुपये की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। इस मौके पर 25 क्षय रोगियों को पोषाहार का भी वितरण किया गया। पोषण सामग्री में सत्तू, भुना चना, मूंगफली, गुड़ दिया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रियंका यादव, डा. गरिमा पांडे, डा. राधिका, डा. अमित, डा. अजीत, डा. अंकित, डा. प्रकाश और सीएचसी का स्टाफ उपस्थित रहा।a

Tags:    

Similar News