Sitapur News: सीतापुर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई अलविदा की नमाज, ड्रोन से रखी गई कड़ी निगरानी
Sitapur News: सीतापुर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी कराई गई। एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया था।;
सीतापुर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई अलविदा की नमाज, ड्रोन से रखी गई कड़ी निगरानी (Photo- Social Media)
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में रमजान महीने के आखिरी जुमा (अलविदा) की नमाज के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई। शुक्रवार को अलविदा की नमाज पूरी शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा की गई।
ड्रोन की निगरानी में अदा हुई नमाज
शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराने सीतापुर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी कराई गई। एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया था। ड्रोन कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
एएसपी और सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा। प्रमुख मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस के जवानों ने पैदल गश्त की। इस दौरान अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और आमजन से सहयोग करने का अनुरोध किया।
शहर में रहा सौहार्दपूर्ण माहौल
नमाज के दौरान शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग किया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। शहरवासियों ने प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों की सराहना की और उम्मीद जताई कि इसी तरह आगे भी शांति और भाईचारे का माहौल बना रहेगा।