Smriti Irani: यूपी चुनाव के बाद पहली बार अमेठी पहुंचीं स्मृति, चौपाल लगा कर लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
Smriti Irani Amethi visit: यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पहली बार अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर है।
Amethi News: यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पहली बार अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर है। लखनऊ पहुंच कर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा (jagdishpur assembly) के दिछौली गांव (Dicholi Village) पहुंची।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दिछौली गांव में डीएम, एसडीएम और तमाम पुलिसबल की मौजूदगी में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। दिछौली में जन चौपाल लगाकर स्मृति लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। भारी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचे है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
दिछौली गांव में स्मृति ने जमीनी कार्यकर्ताओं को गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया। फिर पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रचीनात्मक आवास की चाभी दी, मनरेगा के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया, शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए, दिव्यांग, विधवा पेंशन लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया, मत्स्य पालन के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए।
इसके बाद स्मृति 3 बजे के करीब मुसाफिरखाना के दादरा गांव में आयोजित चौपाल में पहुंचेगीं। इसके बाद अमेठी विधानसभा क्षेत्र (Amethi Assembly Constituency) के संग्रामपुर ब्लॉक के गांव करनाईपुर जाएंगी। वह यहां शाम 6 बजे से आयोजित चौपाल में हिस्सा लेंगी। HAL कोरवा गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगी।
स्मृति ईरानी का 10 मई का कार्यक्रम
स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से करेंगी मुलाकात दौर के दूसरे दिन 10 मई की सुबह स्मृति ईरानी गेस्ट हाऊस से पौने 10 बजे निकलेंगी और गौरीगंज के दुर्गा धाम स्थिति जयपुरिया स्कूल पहुंचेगीं। यहां वह स्वनिधि योजना व स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगी। जयपुरिया स्कूल का उद्घाटन करने के बाद तिलोई विधानसभा क्षेत्र के ओदारी के लिए प्रस्थान करेंगी।
ओदारी स्थित साधन सहकारी समिति परिसर में आयोजित चौपाल में केंद्रीय मंत्री करीब एक घंटे रहेंगी। चौपाल से सवा 2 बजे निकलने के बाद वह दाउद नगर पहुंचेगी। यहां भवानी दत्त दीक्षित के पेट्रोल पंप का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।