बजरंगी उतरे SOCIAL POLICING पर, पार्क में घुसकर की प्रेमियों की पिटाई

प्रेम और भाईचारे का संदेष देने वाली कान्हा की नगरी मथुरा मे वैलेंटाइन डे का बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध किया। मथुरा की सड़कों पर खुलेआम हुड़दंग और नारेबाजी करते बजरंगियों को रोकने का पुलिस साहस नहीं जुटा पाई। बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप पाठक का कहना है कि हम पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे युवाओं का विरोध कर रहे हैं।

Update: 2016-02-14 11:28 GMT

Full View

लखनऊ: वैलेंटाइन डे पर जहां चारों ओर प्यार का रंग खिलना चाहिए था वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रेमियों को लहूलुहान कर दिया। प्रदेश के हर कोने से प्रेमियों से मारपीट की खबरें आ रही हैं। लखनऊ में प्रेमी जोड़ों को पकड़कर, उनकी शादी कराने की धमकी दी गई। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि हो या उद्योग नगरी कानपुर हर जगह प्रेमियों को जान बचाकर भागना पड़ा है।

प्रेमी की पिटाई करते बंजरंग दल के कार्यकर्ता

प्रेमनगरी में हुआ विरोध का तांडव

-प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाली कृष्ण की नगरी मथुरा में वैलेंटाइन डे का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।

-मथुरा की सड़कों पर खुलेआम हुड़दंग और नारेबाजी करते बजरंगियों को रोकने का पुलिस साहस नहीं जुटा पाई।

-बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप पाठक का कहना है कि हम वेस्टर्न संस्कृति को अपना रहे युवाओं का विरोध कर रहे हैं।

-वहीं दूसरी और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने वेंलेटाइन के कार्ड जलाकर विरोध दर्ज कराया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पकड़ती पुलिस

कानपुर में प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट

-कानपुर में वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

-इस मारपीट में कुछ लड़कों के मुंह से खून भी निकल आया।

-नौबस्ता थानाक्षेत्र के मिक्की हाउस में कई प्रेमी जोड़े बैठे थे।

-तभी बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।

-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिक्की हाउस के अन्दर जा रहे प्रेमी जोड़ों को अभद्र गालियां दीं।

-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इन हरकतों को देख अफरा-तफरी मच गई।

-कुछ देर में पहुंची पुलिस को देख वहां से कार्यकर्ता भाग गए। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वेलेंटाइन-डे के मौके पर प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर राजधानी में कड़े इंतजाम किए गए थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की चेतावनी को देखते हुए पुलिस सतर्क थी। जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ता उपद्रव करने के लिए गोमतीनगर स्थित लोहियापार्क में पहुंचे तो पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटता पुलिसकर्मी

इस दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी। नीचे स्लाइड्स में देखें तस्वीरें।

[su_slider source="media: 9341,9340,9338,9337,9336" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Similar News