Sonbhadra: बारात में जाने के लिए निकले युवक की हत्या, फ्लाईओवर पर पड़ा मिला शव, उलझी गुत्थी

Sonbhadra Latest News: यूपी के सोनभद्र जनपद में एक फ्लाईओवर पर युवक का शव मिला है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है आशंका जताई जा रही कि युवक की हत्या हुई है।;

Written By :  Kaushlendra Pandey
Update:2022-06-01 12:26 IST

मृतक दीपक अवस्थी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Sonbhadra News : राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक स्थित मकान से पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चतरा में बारात में शामिल होने वाले निकले युवक का शव राबटर्सगंज के मध्य से होकर गुजरे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा तो शव पड़ा हुआ था। पेट में किसी धारदार हथियार से बड़़ा चीरा मारने के निशाने, सिर पर लगे चोट और मौके पर खून न मिलने को देखते हुए, परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। दोपहर में इसकी तहरीर भी पुलिस को सौंप दी गई। इससे पहले भी फ्लाईओवर पर हत्या और संदिग्ध मौत का मामला सामने आ चुका है। इसको देखते हुए जहां तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस, अभी इस मसले पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। हत्या का कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मूलतः रायपुर थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव निवासी राजेश अवस्थी ने राबटर्सगंज में रेलवे क्रासिंग के पास मकान बना रखा है। उनका बड़ा बेटा दीपक अवस्थी 24 वर्ष राबटर्सगंज में ही रह रहा था। मंगलवार की देर शाम घर से यह कहकर निकला कि चतरा में एक बारात में जा रहा है। सुबह घर लौटेगा। सुबह नौ बजे परिवार के लोगों को सूचना मिली कि उसका शव फ्लाईओवर पर पड़ा पाया गया है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर ले जाकर रखवा दिया है। सूचना के आधार पर माता-पिता एवं परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पीएम हाउस में दीपक के शव की हालत देख बिलख पड़े। परिवार वालों का दावा है कि पेट के निचले हिस्से में किसी धारदार हथियार से बड़ा चीरा लगाने जैसा वार किया गया है। सिर पर चोट के निशान हैं। शव देखने से ही प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है। पिता राजेश अवस्थी ने अधिवक्ता परवेज अख्तर खान के साथ कोतवाली जाकर हत्या की तहरीर भी सौंपी और प्राथमिकी दर्ज कर मामले के खुलासे की मांग की।

उधर, कोतवाल सत्यनारायण मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों से जानकारी ली और मामले के जल्द खुलासे का भरोसा दिया। हालांकि अभी पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही, हत्या को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ कहने की बात कह रही है। उधर, शव किन हालातों में फ्लाईओवर पर पहुंचा, इसको लेकर गुत्थी उलझ सी गई है। दावा किया जा रहा है कि जहां शव पड़ा मिला, वहां खून का कोई निशान नहीं पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या दूसरी जगह की गई और रात में फ्लाईओवर पर छाएं अंधेरे और सूनापन का फायदा उठाकर लाश वहां लाकर फेंक दी गई। उधर, घटना की जानकारी पाकर जिला अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता धीरज पांडेय और शत्रुंजय मिश्रा ने फ्लाईओवर पर होती वारदातों पर चिंता जताई और वारदात के जल्द खुलासे की मांग की।

लेन-देन को लेकर बताया जा रहा कई से विवाद

घटना को लेकर जहां बुधवार को पूरे नगर में चर्चा बनी रही। वहीं उसकी व्यवहारकुशलता को लेकर भी लोग एक दूसरे से चर्चा करते रहे। वहीं चर्चा यह भी बनी रही कि मृतक ने कई लोगों से रूपये का लेन-देन किया हुआ था। इसके एवज में उसने कई लोगों को चेक भी दिया हुआ था। इसको लेकर कई बार विवाद की भी स्थिति सामने आई थी। ऐसे में कथित हत्या के पीछे लेन-देन का मसला है या कुछ और...। इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

वारदात के लिए सेफजोन बन चुका है फ्लाईओवर

राबटर्सगंज के मध्य से गुजरा हाइवे स्थित फ्लाईओवर अपराधियों के लिए सेफजोन साबित होने लगा है। चार साल पूर्व तीन युवको की हत्या कर शव फ्लाईओवर पर फेंक दिया गया था। केमिकल डालकर शवों को जलाने की भी कोशिश की गई थी लेकिन अब तक उस मामले का खुलासा नहीं हो सका। जबकि मामले को तत्कालीन सांसद की तरफ से सदन तक में आवाज उठाई गई थी। इसी तरह राबटर्सगंज कोतवाली में नवीन तिवारी के तैनाती के समय फ्लाईओवर के एक छोर पर शाम ढलते ही लूट की घटना ने हड़कंप मचा दिया। एक के बाद एक तीन लूट की घटनाओं के चलते उन्हें इंचार्जी खोनी पड़ी थी। बाद में मामले का खुलासा हुआ लेकिन घटना के कथित मास्टरमाइंड लुटेरों के गिरेबां तक पुलिस के हाथ न पहुंचने को लेकर लंबे समय तक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पिछले वर्ष मंडी समिति के पास संदिग्ध हाल में बाइक सहित गिरने से दो युवकों की मौत को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। दो दिन पूर्व ही सदर विधायक भूपेश चौबे ने ही फ्लाईओवर पर रात में छाए रहने वाले अंधेरे, खतरनाक मोड़ और लाइट आदि की व्यवस्था न होने को लेकर सदन में चिंता जताई थी।

Tags:    

Similar News