Sonbhadra News: साईं पालकी यात्रा में गूंजता रहा साईंनाथ का जयकारा, भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु

Sonbhadra News: पालकी यात्रा साईं मंदिर से प्रारंभ होकर, शीतला मंदिर चौक होते हुए महिला थाना, यहां से पूरब माहौल, उत्तर माहौल होते पुनः साईं मंदिर पहुंची जहां पर भव्य भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।;

Update:2023-01-14 18:51 IST

Sonbhadra Sainath cheer echoed in Sai Palki Yatra

Sonbhadra News: नगर स्थित साई मंदिर स्थापना दिवस पर शनिवार को श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा साईं पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह पालकी यात्रा साईं मंदिर से प्रारंभ होकर, शीतला मंदिर चौक होते हुए महिला थाना, यहां से पूरब माहौल, उत्तर माहौल होते पुनः साईं मंदिर पहुंची जहां पर भव्य भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान यात्रा में साईं भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते साई बाबा के जयकारे लगाते हुए शमिल हुए। महिलाएं अपने सर पर कलश लिए हुए यात्रा में शामिल हुईं।

बताते चलें कि साईं भक्तों ने 2007 में मंदिर की नींव रखी थी। 14 जनवरी 2014 को शिरडी के प्रधान पुजारी अमित देशमुख द्वि तीन दिवसीय पूजन अर्चन कर मंदिर में मूर्ति की स्थापना कराई गई थी। सांई मंदिर में स्थापित सांईनाथ के मूर्ति के साथ सिध्दि विनायक गणेशजी, राधाकृष्ण, दक्षिणेश्वर हनुमान भी स्थापित हुए थे। वही शंकर परिवार में भगवान शंकर, मां पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी व नंदी भगवान, माँ दुर्गा के मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था।

श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं को फूलों से सुसज्जित किया गया और उनकी भव्य झांकी सजा कर आरती उतारी गई। पूजा-अर्चन किया गया। भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें गायक संजीव शर्मा, सूरज गुप्ता राजन अग्रहरि, ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।

सदर विधायक भूपेश चौबे, दीपक कुमार केसरवानी, श्री साईं सेवा संस्था के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अग्रहरी, संरक्षक अशोक जालान, महामंत्री विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रसन्न जायसवाल,राजू सिंह,सदस्य अजीत जायसवाल, राजू सोनी, संजय जायसवाल, दिनेश गुप्ता, सुदीप शुक्ला,मुकेश जायसवाल, सुधीर जैन, परमेश जैन, विनोद केशरी,किशोरी सिंह ( लायन रीजन चेयर पर्सन), संतोष सिंह, चन्दन चौबे, राजेंद्र जैन, राजन अग्रहरी, अंकित केजरीवाल, संतोष केशरी,आनंद जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News