गवर्नर राम नाईक दे रहे थे भाषण, DM नींद में डूबे-SSP लेते रहे झपकी

Update:2016-04-03 17:42 IST
गवर्नर राम नाईक दे रहे थे भाषण, DM नींद में डूबे-SSP लेते रहे झपकी
  • whatsapp icon

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डीएम और एसएसपी राज्यपाल के एक कार्यक्रम में सोते दिखे। ये अधिकारी उस समय नींद के मजे ले रहे थे जब राज्यपाल में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

governor-programme
राज्यपाल के भाषण के दौरान नींद मारते डीएम-एसएसपी

दरअसल, राज्यपाल राम नाईक रविवार को गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।कार्यक्रम में जब राज्यपाल लोगों को संबोधित कर रहे थे तो डीएम और एसएसपी सोते नजर आए। क्या इन अधिकारियों को राज्यपाल का भाषण इतना बोरिंग लगा कि उन्हें नींद आ गई? भले ही वे राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियों में थक क्यों न गए हो लेकिन संबोधन के दौरान सो जाना इन दोनों अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को बयां करता है।

 

एसएसपी तो कहीं-कहीं झपकी मारते नजर आएं लेकिन डीएम गहरी नींद में डूब गए।

यह भी पढ़ें … VIDEO: महाराष्ट्र के CM को नहीं जानते राम नाईक, पूछा-कौन है फड़णवीस ?

राज्यपाल के कार्यक्रम में सोते डीएम

 

Tags:    

Similar News