कठघरे में नामी स्कूल, टीचर की बेरहम पिटाई से फूटी छात्र की एक आंख, एफआईआर दर्ज
महज़ कंधे से बैग उतरने में देरी हो जाने की वजह से वाइस प्रिंसिपल ने उसे छड़ी से पीट दिया। पिटाई से उसकी आंख में चोट लग गई और खून बहने लगा। उसे नजदीकी हास्पिटल ले जाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। आरोप है कि घायल आंख से छात्र को दिखना बंद हो गया है।
इलाहाबाद: शहर के नामी कॉन्वेंट स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पर बारहवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर आंख फोड़ने का आरोप लगा है। छात्र का आरोप है कि चार दिन पहले प्रेयर के वक्त वाइस प्रिंसिपल ने छड़ी से मारकर उसे घायल कर दिया था, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गयी। छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इधर कॉलेज प्रशासन अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है।
आगे स्लाइड में पढ़िये बस इतनी सी गलती, और देखिये फोटो...
बस इतनी सी गलती
इलाहाबाद के मशहूर शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ने वाला 12 वीं का छात्र सेरवेन टेरेंस अब दोनों आंखों से कभी नहीं देख सकेगा।
राज्य स्तर का यह फुटबाल खिलाड़ी अब कभी फुटबाल मैदान पर भी शायद कदम न रख सके।
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर लेसली कोटिनो की एक गलती ने उसकी एक आंख हमेशा के लिए छीन ली।
आगे स्लाइड में छिन गई रोशनी...
छिन गई रोशनी
छात्र का कहना है कि महज़ कंधे से बैग उतरने में देरी हो जाने की वजह से वाइस प्रिंसिपल ने उसे छड़ी से पीट दिया।
पिटाई से उसकी आंख में चोट लग गई और खून बहने लगा।
खून से लथपथ छात्र को नजदीकी हास्पिटल ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने उसे इलाज के लखनऊ भेज दिया
आरोप है पिटाई से उसकी आंख में गंभीर चोट लगी है जिससे उस आंख से दिखना बंद हो गया है।
आगे स्लाइड में पुलिस जांच शुरू...
कार्रवाई की मांग
छात्र का परिवार जब इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात करने पहुंचा तो स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, फादर सभी लोग स्कूल से गायब हो गए।
नौ मई को लगी चोट की शिकायत अब पीड़ित छात्र की मां ने सिविल लाइंस थाने में की है जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच शुरु कर दी है। एफआईआर के बाद स्कूल प्रबंधन का कहना है कि घटना दुखद है, लेकिन यह महज़ एक हादसा है। स्कूल ने छात्र को हर तरह की मदद देने की पेशकश भी की है।
लेकिन पीड़ित छात्र की मां ने बेरहमी से पीटकर बेटे की जिंदगी अंधेरी करने वाले टीचर की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसपी सिटी सिद्धार्थ कंकड़ मीणा का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।