बरेलवी ने तीन तलाक पर रोक किया कुबूल, करेंगे मुस्लिमों को जागरूक

Update:2016-07-22 12:25 IST
बरेलवी ने तीन तलाक पर रोक किया कुबूल, करेंगे मुस्लिमों को जागरूक
  • whatsapp icon

बरेलीः सुन्नी बरेलवी मसलक ने तीन तलाक मामले पर रोक लगाने का समर्थन किया है। सज्जादानशीन ने माना है कि मुस्लिम समाज में शरीयत की जानकारी के अभाव में गलत तरीके से तलाक देने की प्रथा जोर पकड़ रही है, कॉन्फ्रेंस के जरिए मुस्लिम समाज में तलाक के संबंध में जागरुकता पैदा की जाएगी और नशा मुक्ति पर जोर दिया जाएगा।

मुसलमानों में शरीयत की जानकारी नहीं

-मसलक की दरगाह-ए-आला हजरत में गुरुवार को प्रेसवार्ता थी।

-इसमें सज्जादानशीन मौलाना अहसन रजा कादरी मौजूद थे।

-उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को मुरादाबाद में सुन्नी बरेलवी कॉन्फ्रेस होगी।

ये भी पढ़ें...मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- शरीयत कानून में SC का दखल नहीं मंजूर

-इसमें हजारों मुसलमानों को तीन तलाक के बारे में बताया जाएगा।

-उन्हें तीन तलाक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा।

-रजा कादरी ने कहा कि लोगों में शरीयत की जानकारी का अभाव है।

-इससे गलत तरीके से तलाक देने की प्रथा जोर पकड़ रही है।

-इसलिए मुसलमानों को बताया जाएगा की तलाक देने का सही तरीका क्या है।

-मुस्लिमों को जागरूक करने के लिए यह कॉन्फ्रेंस 25 देशों में की जाएगी।

ये भी पढ़ें...ट्रिपल तलाक जायज,बोर्ड ने कहा-पर्सनल मामलों में कोर्ट न करे हस्‍तक्षेप

-इसके लिए दरगाह आला हजरत के तत्वाधान में विश्व शांति मंच बनाया गया है।

-मंच की तरफ से पहली कॉन्फ्रेंस मुरादाबाद में होने जा रही है।

Tags:    

Similar News