कृषि संस्कृति ने खेतों को सींचा और ऋषि संस्कृति ने दिलों को सींचा: स्वामी चिदानन्द
स्वामी चिदानन्द सरस्वती, , कथाव्यास अनुराग शास्त्री , साध्वी भगवती सरस्वती एवं भारत सहित आस्ट्रेलिया, पेरू, कोलम्बिया, अमेरिका, साइबेरिया, कनाडा, मलेशिया, नेपाल, नार्वे, स्पेन, इन्डोनेशिया, तिब्बत, कम्बोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड, ब्राजील, जमर्नी, जापान, सिंगापुर, क्रोवाशिया, अर्जेन्टीना, मेक्सिको, हॉलैैण्ड विश्व के अन्य देशों से आये श्रद्धालुओं ने स्नान किया।;
'आशीष पाण्डेय'
कुंभ नगर: परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र कुमार देव , जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती एवं भारत सहित विश्व के अनेक देशों से आये श्रद्धालुओं ने परमार्थ निकेतन शिविर में विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन, ध्यान और वेद मंत्रों का उच्चारण किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि संगम पर संत और बसंत का संगम, यह अद्भुत मिलन दे रहा है। मिलन की संस्कृति का संदेश। यह मिलन ऊंच-नीच, भेद-भाव, जातिवाद, लिंगभेद, आतंकवाद, नक्सलवाद के अंत का दे रहा है संदेश, अपने प्यारे भारत में इनका हो बस अंत यही होगा हमारा सच्चा बसंत। इन सभी का अंत ही सच्चा संगम है। जो इस देश के संगम को बनाये रखेगा।
ये भी पढ़ें— प्रयागराज: रेलवे पटरी टूटी, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
चिदानन्द ने कहा कि नक्सलवाद और नस्लवाद नहीं बल्कि असलवाद की ओर बढ़े, आतंकवाद की ओर नहीं बल्कि अध्यात्मवाद की ओर ब बढ़े क्योंकि आतंक की दुनिया से मुक्ति अध्यात्म ही दिला सकता है। अध्यात्म ही इस देश के संगम को कायम रख सकता है। अपने-अपने धर्म का पालन करें, अपने-अपने मजहब को मानें लेकिन अध्यात्म की राह पर चलें। अध्यात्म ही तो है सत्य, प्रेम और करूणा का संगम । सभी के दिलों में सत्य, प्रेम और करूणा का संगम ही, सच्चा बंसत है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने गरीबी और गन्दगी पर ध्यान देने का संकल्प कराया। संकल्प कराते हुये कहा कि बंदगी और गंदगी साथ -साथ नहीं जाते, पूजा और प्रदूषण साथ-साथ नहीं जाते, इसलिये आईये संगम पर पूजा कर हम भीतर भी और बाहर भी प्रदूषण मुक्त होने का संकल्प करें। हम बंदगी तो करें परन्तु गंदगी से मुक्त होने का भी संकल्प ले। समाज में आज बहुत तरह की
गंदगी विद्यमान है उन सभी का अंत हो, बस, अंत हो, यही तो बंसत है।
उन्होने कहा कि आज बंसत पंचमी के दिन स्नान सचमुच अद्भुत है। आज विद्या की देवी, विनम्रता की देवी सरस्वती का दिवस है। प्रार्थना करें कि विद्या की देवी, विनम्रता की देवी हम सभी को अज्ञान से मुक्त करे तथा हम सभी में विनम्रता का वास हो। विद्या ददाति विनयम्। विद्या सा विमुक्तये।
अभी तक शिव अभिषेक किया अब धरती मां का भी अभिषेक करें: चिदानन्द
परमार्थ निकेतन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने विश्व शान्ति और सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति हो इस भाव से विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। स्वामी ने कहा कि अभी तक हमने शिवाभिषेक किया अब धरती मां का भी अभिषेक करें, अपनी गलियों का भी अभिषेक करें, मोहल्लों का भी अभिषेक करें। अभी तक हमने भगवान नीलकण्ठ शिव के गले का अभिषेक किया अब गलियों का भी अभिषेक करें। अभी तक हनुमान चालीसा पढ़ी अब सफाई चालीसा भी पढ़ें।
ये भी पढ़ें— कुंभ: बसंत पंचमी पर 1.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि संगम से इस देश को यह संदेश जाना चाहिये संत मीडिया के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से, तभी हम स्वच्छता के संगम को बचा कर रख सकते हैं तभी हमारा देश स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत और समृ़द्ध भारत की दिशा की ओर बढ़ेगा।
जिस क्षेत्र में कार्य करें उसे श्रेष्ठ करने का प्रयास करें: स्वतंत्र देव
परिवहन मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार स्वतंत्र कुमार देव ने युवाओं को संदेश दिया कि आप जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है उसमें श्रेष्ठ कार्य करें। क्रोध न करें और अहंकार न पाले, अहंकार आप को खत्म कर देता है। उन्होने कहा कि आप सभी इस देश के बेटे हैं, आप इस देश की विचार धारा को बचाये रखने का कार्य करें। इस देश की विचारधारा आज जिंदा है, तो वह संतों के कारण जिंदा है।
संगम में डुबकी लगाकर शरीर को गीला नहीं बल्कि आत्मा को भी भीगने दें: भगवती
जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि कुम्भ आस्था का पर्व है। भारतीय संस्कृति का पर्व है। संगम में डुबकी लगाकर केवल अपने शरीर को ही गीला न करें बल्कि अपनी आत्मा को भी भीगने दें और इस दिव्य अनुग्रह को अपने साथ लेकर जायें। स्वामी चिदानन्द ने कहा कि ऋषि संस्कृति और कृषि संस्कृति इस देश के लिये वरदान है। इसे साथ लेकर जाये। कृषि संस्कृति ने खेतों को सींचा और ऋषि संस्कृति ने दिलों को सींचा। आज के समाज के कल्चर और एग्रीकल्चर के साथ एक दूसरा कल्चर भी जन्म ले रहा है वह है एंग्रीकल्चर। आज का युवा किस बात के लिये एंग्री है, समाज के लिये या स्वयं के लिये आज उस एंग्री कल्चर को तिंलाजलि दे। उन्होने कहा कि अब हम सभी का एक संकल्प हो राष्ट्र पहले बाकी सब बाद में।
ये भी पढ़ें— अंतिम शाही स्नान पर उमड़ा जनसैलाब, साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
स्वामी ने परिवहन मंत्री स्वत्रंत कुमार देव को साधुवाद देते हुये कहा कि कुम्भ मेले में परिवहन की अद्भुत व्यवस्थायें हैं। शाही स्नान के दिनों में प्रयागराज में लघु विश्व विद्यमान रहता है। उसके दौरान भी मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व और मंत्रीमंडल के अनुपम योगदान से कुम्भ दिव्य, भव्य, व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हुआ।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती, , कथाव्यास अनुराग शास्त्री , साध्वी भगवती सरस्वती एवं भारत सहित आस्ट्रेलिया, पेरू, कोलम्बिया, अमेरिका, साइबेरिया, कनाडा, मलेशिया, नेपाल, नार्वे, स्पेन, इन्डोनेशिया, तिब्बत, कम्बोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड, ब्राजील, जमर्नी, जापान, सिंगापुर, क्रोवाशिया, अर्जेन्टीना, मेक्सिको, हॉलैैण्ड विश्व के अन्य देशों से आये श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
स्वामी ने कुम्भ मेला प्रशासन, समस्त पदाधिकारी गण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीनों स्नान सफलता और स्वच्छतापूर्ण सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में साधुवाद देते हुये सभी की भूरि-भूरि प्रशन्सा की। स्नान के दौरान सभी की सुरक्षा, सुन्दर और स्वर्णीम स्नान के लिये सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।