नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का टीचर पर आरोप, परिजनों ने स्कूल पहुंचकर की धुनाई

Update:2016-10-25 01:50 IST

मेरठः टीपी नगर थाना इलाके के मलियाना में जसवंत इंटर कॉलेज के एक टीचर को एक छात्रा के परिजनों ने जमकर धुना। टीचर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। एसएसपी ने इस मामले में स्थानीय थाने को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

क्या है मामला?

नौवीं की छात्रा ने टीचर श्रवण कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक श्रवण अश्लील हरकतें करता है। कई बार छात्राओं से डेट ऑफ बर्थ भी पूछता है। जब वह अपनी सहेली से किताब लेने जा रही थी तो श्रवण ने उसे अकेले में घसीटा और अश्लील हरकत की। छात्रा ने ये जानकारी घर पहुंचकर दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर की जमकर धुनाई की।

एसएसपी के दफ्तर पर प्रदर्शन

सोमवार को छात्रा के परिजन मलियाना के कॉरपोरेटर नरेश कुमार के साथ एसएसपी जे. रवींद्र गौड़ के दफ्तर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि टीचर श्रवण पर पहले भी अश्लील हरकत का आरोप लगा था। कॉलेज प्रिंसिपल और जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत के बाद उसे हटाया गया था, लेकिन वह फिर उसी कॉलेज में आ गया। डीएम बी. चंद्रकला से भी पीड़ितों ने शिकायत की है।

Tags:    

Similar News