मार्कंडेय महादेव धाम में मूर्ति चोरी, लोगों ने तस्‍वीर रखकर की पूजा

Update: 2016-03-16 17:49 GMT

वाराणसीः कैथी स्थित श्री मार्कंडेय महादेव धाम में राम जानकी मंदिर से भगवान राम की प्राचीन मूर्ति चोरी हो जाने के बाद चित्र रखकर पूजा शुरू हो गई है। गांव के लोगों और प्रशासन के हस्तक्षेप से मूर्ति के स्थान पर चित्र रख कर पूजन प्रारम्भ हो गया साथ ही नई मूर्ति बनाने के लिए मूर्तिकार को लगा दिया गया है।

डीएम और सीएम को भेजी चिट्ठी

-गांव के लोगों ने इस घटना के बाद डीएम और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी है।

-इसमें मंदिर की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की अपील की गई है।

-डीएम वाराणसी के श्री मार्कंडेय महादेव मदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं

-और उप जिलाधिकारी पिंडरा सचिव हैं इसके बावजूद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था लचर है।

मंदिर की कुण्‍डी काटकर मूर्ति ले गए थे चोर

-मंदिर परिसर से पिछले दिनों रात्रि में भगवान श्री राम की मूर्ति चोरी हो गई थी।

-चैनल गेट का चेन और रामजानकी मंदिर की कुण्डी को काटकर चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया था।

-काले मार्बल से बनी श्री राम जी की मूर्ति को उखाड़ ले गए थे।

गांव के लोगों ने उठाईं ये मांगें

-सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में सभी स्थानों पर सी सी कैमरा की व्यवस्था हो।

-मंदिर की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए।

-मंदिर में धर्मशालाओं में रुकने वाले और रात्रि विश्राम करने वाले लोगों की विवरण पंजिका की व्यवस्था की जाए।

-परिसर में समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाए।

-गर्भगृह में जलाभिषेक के बाद कतिपय भक्तों द्वारा पात्र को वहीँ छोड़ देने पर रोक लगाईं जाए।

-मंदिर की दीवार, मुख्यद्वार आदि पर किसी भी प्रकार का विज्ञापन, पोस्टर, बैनर लगाने पर रोक लगाईं जाए।

Tags:    

Similar News