रात को फाइनल हुआ आजम के करीबी का नाम, CM ने हेलीकॉप्टर से भेजा टिकट

Update:2016-02-15 19:36 IST

बरेली: आपने टिकट लेकर हेलीकॉप्टर में सफर करते लोगों को खूब देखा होगा, लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में हेलीकॉप्टर से टिकट (अथॉरिटी लेटर) सफर कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने आधी रात को अचानक कैबिनेट मंत्री आजम खान के करीबी घनश्याम लोधी को एमएलसी कैंडिडेट बना दिया। सुबह खुद सीएम अखिलेश यादव के ओएसडी जगदेव सिंह और प्रवीण मैसी हेलीकॉप्टर से उनका टिकट लेकर बरेली पहुंचे। उन्होंने अथॉरिटी लेटर घनश्याम लोधी को सौंपा, जिसके बाद उन्होंने नॉमिनेशन कराया।

क्या है मामला?

-बरेली से एमएलसी का टिकट पहले डॉ. अनिल शर्मा को टिकट दिया गया था।

-सोमवार सुबह ऐन वक्त पर पता चला कि उनका टिकट काटकर घनश्याम लोधी को दे दिया गया है।

-लोधी के मुताबिक उनका टिकट रात को करीब 11 बजे फाइनल हुआ।

- टिकट लाने के लिए समय नहीं बचा था और आज नॉमिनेशन की डेट लास्ट थी।

नॉमिनेशन कराते सपा के एमएलसी कैंडिडेट

जोरदार हुआ स्वागत

-टिकट लेकर पहुंचे प्रवीण मैसी और जगदेव सिंह का पुलिस लाइन में जोरदार स्वागत किया गया।

-इसके बाद सभी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और घनश्याम लोधी का नॉमिनेशन कराया।

-सीएम के ओएसडी जगदेव सिंह से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने सबकुछ जिला अध्यक्ष पर टाल दिया।

बीजेपी ने साधा निशाना

-BJP के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. पीपी सिंह ने सपा पर निशाना साधा।

-उन्होंने कहा- सूबे में अपनी सरकार हो तो जो चाहे वो करो। नियम कायदे कानून सब दूसरो के लिए होते हैं।

-सपा ने हेलीकॉप्टर से टिकट भेजकर ये साबित कर दिया गया है कि वह हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।

-पहले ही मुलायम सिंह यादव कह चुके हैं कि ये चुनाव हर कीमत पर जीतना है।

Tags:    

Similar News