Transport News: शादी का सीजन शुरु होते ही परिवहन निगम की आय मे ईजाफा, ऑफ रोड न्यूनतम बस रखने के निर्देश

Transport News: दयाशंकर सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को परिश्रम करने और अधिक से अधिक आय अर्जित करने के निर्देश दिए हैं।;

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-01-17 19:29 IST

Transport Corporation income Increase (Social Media) 

Transport News: 14 जनवरी के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार इस बीच परिवहन निगम की आय मे 1.5 से 2.00 करोड़ प्रति दिन की वृद्धि हुई है। अभी सीज़न बढने के साथ और अधिक बढेगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को परिश्रम करने और अधिक से अधिक आय अर्जित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अबकी सहालक जून माह तक चलेगी जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा।

ऑफ रोड बसों को न्यूनतम करने के निर्देश

दयाशंकर सिंह ने ऑफ रोड बसो की संख्या न्यूनतम रखने तथा अधिक से अधिक किमी अर्जित करने एवं चालक परिचालक की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे बसों का संचालन प्रभावित न हो। उन्होंने कहा है कि सेवाओं का स्थगन न होने पाए

अजमेर-बरेली के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन

रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे अजमेर-बरेली के बीच उर्स स्पेशल रेलगाड़ी चलाने जा रहा है। अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल ट्रेन संख्या- 09653 दिनाँक 27 जनवरी, 2023 को अजमेर से शाम 06:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे बरेली पहूँचेगी| वापसी दिशा में दिनांक 28 जनवरी, 2023 को बरेली से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 02.50 बजे अजमेर पहूँचेगी|

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मदार जं., किशनगढ़, जयपुर , बांदीकुई जं., अलवर, रेवाड़ी जं., दिल्ली जं., तथा मुरादाबाद जं., स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

Tags:    

Similar News