दमकल का पानी हुआ खत्म, जब तक गई दोबारा लाने, जलकर राख हो गया ट्रक

कानपुर-चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर बेला रोड पर ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रैक पलटते ही उसमें आग लग गई। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन पानी ख़त्म हो गई। दमकल गाड़ी जब तक दोबारा पानी लेकर लौटा तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुका था ।

Update: 2016-02-13 11:35 GMT

कानपुर: कानपुर-चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर बेला रोड पर ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रैक पलटते ही उसमें आग लग गई। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन पानी ख़त्म हो गई। दमकल गाड़ी जब तक दोबारा पानी लेकर लौटा तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुका था।

ऐसे हुई दुर्घटना

- चौबेपुर के बेला रोड पर एक ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

- डीसीएम को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा।

- ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई।

- ट्रक में लगी आग को देखकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

- राहगीरों ने ट्रक को जलता देख दमकल विभाग को सूचना दी।

- आग बुझाते समय दमकल का पानी खत्म हो गया।

- दमकल की टीम जब तक दोबारा पानी लेकर आई तब तक ट्रक जलकर ख़ाक हो चुका था ।

अन्य फोटो देखने के लिए नीचे की स्लाइड्स पर क्लिक करें :

[su_slider source="media: 9147,9148,9149,9150,9151,9152" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Tags:    

Similar News