रोडवेज और प्राइवेट बस की टक्कर में दो दर्जन लोग घायल

मड़िहान जंगल मे रोडवेज और प्राइवेट बस की दो बसों  के बीच आज जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में  कई यात्री जख्मी हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई।

Update: 2019-06-23 16:44 GMT

मिर्जापुर : मड़िहान जंगल मे रोडवेज और प्राइवेट बस की दो बसों के बीच आज जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कई यात्री जख्मी हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीक के अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका जारी है।

घायलों में मनोज कुमार 42 विशुनपुर राजगढ़, प्रियांशु 17 बरकक्षा, अनिल कुमार 37 रैकरा, धनपत्ति चेतगंज खम्हरिया 70, अर्जुन आमदहा कलवारी 21, अरुण कुमार तिलाव 22 ,मीरा जशोवर 28, मुकेश कुमार वीरपुर 16, मीरा देवी पड़ाव रामनगर वाराणसी 28, मनोरमा पड़ाव रामनगर वाराणसी 34, आशीष 5, अंशिका 4 रीता 36 कुड़ी राजगढ़, प्रेमा बिरोहिया दाढ़ीराम 65, गीता 41 चेतगंज खम्हरिया बसंती 45, फुलरी देवी 65 जमुई आदि रहे।

जंगल मे तड़पते रहे घायल,नहीं रुका सांसद का काफिला

मड़िहान एक माह पूर्व हर सुख दुःख में जनता का साथ देने का वादा करने वाली सांसद का काफिला नहीं रुका जब बेला जंगल में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसी समय सड़क पर चीख-पुकार मच था। घायलों की मदद में लोग जूट थे लेकिन सांसद को जरा भी दर्द नही हुआ।

काफिले में दनदनाती लग्जरी बाहन गुजर रहे थे।घायलों का हालचाल तो दूर गाड़ी से उतारना भी मुनासिब नही समझा।क्षेत्र में इसकी चर्चा बराबर रही कि चुनाव जीतने के बाद प्रतिनधि गिरगिट की तरह कैसे रंग बदलते हैं।

ये भी पढ़ें...घरेलू विवाद को लेकर खूनी संघर्ष एक की मौत, मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र का मामला

Tags:    

Similar News