रेलवे में बिना टेस्ट नौकरी के नाम पर ठगी, 26 लाख लेकर चंपत हुआ गिरोह
भूपेंद्र के साथी ने एक बैंक अकाउंट नंबर दिया जिसमें सभी ने 6 लाख 12 हजार रूपए जमा कर दिएl इन चारों को अप्रैल में मेडिकल के नाम पर गोरखपुर बुलाया गया। यहां 20-20 हजार रूपए मेडिकल के लगे। इसके बाद एलआईयू वेरिफिकेशन का फर्जीवाड़ा हुआ। यहां भी 10-10 हजार रुपए लिए गए।;
कानपुर: बिना टेस्ट और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने चार युवकों से 26 लाख रुपए ठग लिए। ठगे जाने की खबर युवकों को तब हुई जब वे ज्वाइनिंग लेटर के साथ रेलवे के दफ्तर पहुंचेl इस ठगी की सबसे खास बात यह है कि इसमें एलआईयू वेरिफिकेशन से लेकर मेडिकल तक सब कुछ हुआ।
आगे स्लाइड में पूरी खबर के साथ देखिए कुछ और फोटो...
ठगी का जाल
-महाराजपुर थाना इलाके के हाथीपुर गांव निवासी हितेंद्र की मुलाकात भूपेंद्र से हुई। भूपेंद्र ने हितेंद्र को बिना टेस्ट और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
-इसके लिए भूपेंद्र ने कुछ रुपए लगने की बात कही जिसके लिए हितेंद्र का परिवार राजी हो गया।
-हितेंद्र ने यह बात अपने बेरोजगार मित्रों आकाश, सतीश, और सोनू को भी बताई और वे सब भी रूपए देने के लिए राजी हो गए।
-भूपेंद्र ने रेलवे में टीसी के तौर पर नियुक्ति के लिए प्रति व्यक्ति 7 लाख रुपए का खर्च बताया।
-भूपेंद्र ने इन चारों को कानपुर बुला कर इनकी मुलाकात शानू और रेहान नाम के युवकों से कराई।
-बातचीत के बाद भूपेंद्र के साथी ने एक बैंक अकाउंट नंबर दिया जिसमें सभी ने 6 लाख 12 हजार रूपए जमा कर दिए।
-इन चारों को अप्रैल में मेडिकल के नाम पर गोरखपुर बुलाया गया। यहां 20-20 हजार रूपए मेडिकल के लगे। इसके बाद एलआईयू वेरिफिकेशन का फर्जीवाड़ा हुआ। यहां भी 10-10 हजार रुपए लिए गए।
ठगे जाने का भान
-एक दिन सोनू का फोन आया कि ज्वाइनिंग लेटर पहुंचने वाले हैं। सभी डाक्युमेंट्स सीधे अधिकारी के पास जाने हैं। 2-2 लाख रूपए का इंतजाम रखो।
-नई मांग पर ऐतराज के बाद बात 1-1 लाख पर तय हुई। इसके कुछ दिनों बाद ज्वाइनिंग लेटर मिल गए। साथ ही धनबाद के भूली से किसी रमाकांत नाम के व्यक्ति का फोन आया कि वे लोग ज्वाइन कर सकते हैंl
-लेकिन मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी ने इनकी ज्वाइनिंग की कोई सूचना न होने की बात कही।
-इसके बाद से ही भूपेंद्र का फोन स्विच ऑफ बता रहा है। इसके बाद युवकों ने एसएसपी से ठगी की सिकायत की।
-एसएसपी शलभ माथुर ने जांच करके दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।