Defense Expo Live: पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं अवलोकन
लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके में करीब 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस एक्सपो के लिए 135 देशों के रक्षा मंत्री व सेना प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1000 एक्जीबीटर्स ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। (सौ0 से डीडी न्यूज);