जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार तड़के प्राचीन मंदिर में शिवलिंग को खंडित किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया, "सिकन्ना गांव के एक प्राचीन धार्मिक स्थल में किसी शरारती तत्व ने शिवलिंग को खंडित कर दिया था, जब गांव के लोग सावन माह के तीसरे सोमवार की वजह से पूजा-अर्चना करने गए तो आक्रोशित हो गए।"
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा- गंगा में 15 दिसंबर से नहीं गिरेगा कोई भी नाला
उन्होंने बताया, "पुजारी राजकुमार की शिकायत पर गांव के ही दो सगे भाई अरविंद और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया।" पुलिस ने बताया कि दोनों भाई शराबी और शरारती किस्म के हैं, आए दिन ऐसी हरकत करते रहते हैं।
--आईएएनएस