यूपी पीपीएस संघ की नयी कार्यकारिणी, पुलिस कमिश्नरी प्रणाली का विरोध
एसोसिएशन की बैठक में पीपीएस अफसरों ने कमिश्नरी प्रणाली का विरोध करते हुए कहा कि यह नहीं लागू होना चाहिए। इस मुददे पर वह आईएएस अफसरों के साथ हैं। यदि उनसे बदसलूकी होती है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वेतन विसंगतियों का भी मामला उठा।
लखनऊ: राजधानी के आफिसर्स मेस में रविवार को हुई पीपीएस एसोसिएशन की बैठक आक्रामकता से लबरेज रही। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों चुने गए। दिनेश सिंह को अध्यक्ष, राजेश सिंह महामंत्री और एपी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। बैठक में पीपीएस अफसरों ने बदसलूकी को लेकर नाराजगी जताई। उन अफसरों के नाम गिनाए गए, जिन्होंने पीपीएस अफसरों से बदसलूकी की।
ये भी पढ़ें— यूपी: ‘भारत के मन की बात’ महाअभियान की शुरुआत 4 से, BJP मुख्यालय से वीडियो रथ होंगे रवाना
पीपीएस संघ के नये अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि कैडर स्ट्रक्चर खराब दौर से गुजर रहा है। जिसे लेकर एडीजी भर्ती बोर्ड की अध्यक्षता में डीजीपी ने कमेटी गठित की है। कमेटी के सामने हम अपनी समस्याएं रखेंगे। हम अपनी मांगे डीजीपी और शासन के समक्ष रखेंगे।
ये भी पढ़ें— कोलकाता: CBI दफ्तर पर पुलिस का कब्जा, कमिश्नर के बचाव में उतरीं ममता
एसोसिएशन की बैठक में पीपीएस अफसरों ने कमिश्नरी प्रणाली का विरोध करते हुए कहा कि यह नहीं लागू होना चाहिए। इस मुददे पर वह आईएएस अफसरों के साथ हैं। यदि उनसे बदसलूकी होती है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वेतन विसंगतियों का भी मामला उठा।
ये भी पढ़ें— शिवपाल फिरोजाबाद से लड़ेंगे चुनाव, कहा-अब न तो कोई चाचा और न ही कोई भतीजा