यूपी: 21 पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, बनेंगे आईएएस 

Update:2017-11-23 22:49 IST
यूपी: 21 पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, बनेंगे आईएएस 
...तो क्या अभी नहीं होगा UPSC में आयु सीमा पर कोई बदलाव
  • whatsapp icon

लखनऊ: यूपी में 21 पीसीएस अफसरों को प्रमोशन देकर आईएएस बनाये जाने के लिए दिल्ली में डीपीसी की बैठक ख़त्म हो गई है, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव राजीव कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक दीपक त्रिवेदी और राजस्व परिषद् के अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में 1994 और 1996 बैच के पीसीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें...…तो क्या अभी नहीं होगा UPSC में आयु सीमा पर कोई बदलाव

इस अफसरों को मिला प्रमोशन

संजय कुमार सिंह प्रथम

कृष्ण कुमार

अवधेश कुमार तिवारी

देवेंद्र कुमार पांडेय

अनिल कुमार मिश्रा

ओम प्रकाश राय

उद्यभानु त्रिपाठी

संजय कुमार सिंह यादव

केदारनाथ सिंह

देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा

शिव प्रसाद प्रथम

रेनु तिवारी

शेष मणि पांडेय

राकेश कुमार प्रथम

राकेश कुमार द्वितीय

अवनीश कुमार शर्मा

उदयराज सिंह

ममता यादव

राम नारायण सिंह

रामनेवास

संतोष कुमार

राजेश कुमार त्यागी

सुधा वर्मा

मनोज कुमार

राधे श्याम

शोषनाथ

Tags:    

Similar News