एटीएस के शिकंजे में आईएसआई एजेंट, खुफिया नेटवर्क को भेजता था रुपए
बता दें कि काफी समय पहले यूपी एटीएस ने झांसी से सूबेदार इन्द्रपाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। कुशवाहा भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां एकत्रित करने के आरोप में पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि कुशवाहा से मिली जानकारियों के आधार पर ही एटीएस झांसी में निगाह रख रही थी।
झांसी: उत्तर प्रदेश ऐंटी टेररिस्ट स्क्वाड और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने झांसी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया एजेंट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेटवर्क से जुड़े दूसरे एजेंटों को रुपये भेजने का काम करता था। पकड़े गए एजेंट से यूपी एटीएस और यूपी पुलिस की टीम थाने में पूछताछ कर रही है।
चला रहा था नेटवर्क
-पकड़े गए एजेंट ने अपना नाम एजाज खान और पता कमला मार्केट, दिल्ली बताया है।
-सूत्रों की मानें तो यह एजेंट लंबे समय से झांसी में रह कर आईएसआई एजेंटों को रुपये भेजता रहा है।
-झांसी में वह किराए के मकान में रहकर पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था।
-आईएसआई एजेंट के पकड़े जाने का बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि आईएसआई का जाल बुंदेलखंड के छोटे-छोटे जनपदों में भी फैल गया है।
-बता दें कि काफी समय पहले यूपी एटीएस ने झांसी से सूबेदार इन्द्रपाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया था।
-कुशवाहा भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां एकत्रित करने के आरोप में पकड़ा गया था।
-बताया जा रहा है कि कुशवाहा से मिली जानकारियों के आधार पर ही एटीएस झांसी में निगाह रख रही थी, और एजाज की गिरफ्तारी उसी का परिणाम है।