लखनऊ : यूपी सरकार खुले में शौच मुक्त अभियान में अच्छा काम करने वाले अफसरों को सम्मानित करेगी। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज चंचल तिवारी के मुताबिक इन अफसरों ने अपने-अपने जिलों को ओडीएफ करने में बेहतर योगदान दिया है। लिहाजा सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है।
इन अफसरों को किया जाएगा सम्मानित
इनमें गाजियाबाद की तत्कालीन जिला अधिकारी मिनिस्ता एस., इटावा की डीएम सेल्वा कुमारी जे., बागपत की सीडीओ चांदनी, हापुड़ की सीडीओ दीपा निरंजन वशामली, तत्कालीन सीडीओ यशु रस्तोगी, मेरठ मंडल की उप निदेशक (पंचायत) प्रवीणा चौधरी, हापुड़ की जिला पंचायतराज अधिकारी रेनू शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “स्वच्छ शक्ति-2018” का आयोजन
केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय व यूपी सरकार मिलकर महिला चैपियंस कन्वेंशन “स्वच्छ शक्ति-2018” का आयोजन कर रही है। इसका मकसद जनता को स्वच्छता के लिए अवेयर करना है और अच्छा काम करने वाले जन प्रतिनिधियों और अफसरों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाना है। गुरूवार को होने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री उमा भारती करेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन मा. कांशीराम स्मृति उपवन, आशियाना में किया जाएगा।
यूपी में अब तक 19 हजार गांवों को खुले में शौच मुक्त किया गया है।
सभी महिला मंत्री, विधायक व सांसदों को आमंत्रित किया गया है।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी व अन्य मंत्री भी रहेंगे।
परमेश्वरन अय्यर, सचिव, पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार
अक्षय राउत महानिदेशक पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार
व उनकी टीम के 10 उच्च स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी भी रहेंगे।
प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लगभग 12,000 महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 29 महिलाओं को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के दूसरे न्यूज लेटर का विमोचन
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना (आनलाइन) का उद्घाटन किया जाएगा।