Lucknow: लखनऊ में नींबू व मिर्च में बढ़ी 'गर्मी', दामों में रिकॉर्ड उछाल

Lucknow News: ईंधन के बढ़ते दामों की वजह से घरेलू उत्पाद महंगे होते जा रहे हैं। लखनऊ में भी सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गई है।;

Published By :  Shashi kant gautam
facebook icon
Update:2022-04-08 20:30 IST
Vegetable Prices Rise: Summer in lemon and chillies in Lucknow, record jump in prices

 लखनऊ में नींबू व मिर्च में बढ़ी 'गर्मी': Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

  • whatsapp icon

Lucknow News: ईंधन के बढ़ते दामों की वजह से घरेलू उत्पाद महंगे होते जा रहे हैं। लखनऊ में भी सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी (Vegetable prices rise) हो गई है। सबसे ज़्यादा उछाल नींबू और मिर्च के दामों (lemon and chillies prices) में देखा जा सकता है।

बीते हफ़्ते जहां पांच किलो नींबू के दाम 500 रुपये थे। वहीं, अब 1200 रुपये हो गए हैं। जबकि, एक किलो मिर्च के दाम 20 रुपये थे। वो अब 120 रुपये किलो हो गया है।


15-20 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े

बाजार में सभी सब्जियां 50 से 100 रुपये किलों बिक रही हैं। गोमतीनगर के मिठाई वाले चौराहे पर लगने वाली सब्जी की दुकान लगाने वाले ने बताया कि बीते 15-20 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सब्जी के दाम बढ़ने से बजट कम रहता है।


ऐसे में मंडी से कम ही सब्जी लाते हैं, जितनी बिग जाए। सब्जी दुकानदारों ने कहा कि पहले जो लोग एक किलो हरी सब्जियां लेते थे वह अब 250 ग्राम खरीद रहे हैं।


इससे जहां उनके व्यापार पर असर पड़ा है वहीं पैसे कम होने से उन्हें हर दूसरे दिन मंडी भी जाना पड़ता है। पहले तीसरे-चौथे दिन बाजार जाते थे।


बाजार में सब्जियों के दाम

नींबू- 250-280 किग्रा

कटहल- 80-100 किग्रा

करेला- 100-120 किग्रा

भिंडी- 80-100 किग्रा

परवल- 80-100 किग्रा

लौकी- 35-45 किग्रा

तरोई- 70-80 किग्रा

टमाटर- 35-40 किग्रा

प्याज- 25-30 किग्रा


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का है असर (Petrol and diesel prices hiked)

महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 96.78 रूपए प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि 22 मार्च से तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दामों में लगभग हर रोज इजाफा किया गया। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022


Tags:    

Similar News