Jhansi News: आखिर 40 लाख या अनुमानित पांच लाख की डकैती, झूठा कौन- पुलिस या श्रेयांश जैन

Jhansi News: पीड़ित कहता है कि उसके घर पर 40 लाख की डकैती पड़ी हैं जबकि डकैतों के पास से जो राशि व जेवरात बरामद किए जा रहे हैं। उस हिसाब से यह डकैती अनुमानित पांच लाख के करीब आंकी गई है।

Update: 2023-03-29 22:56 GMT
झांसी में 40 लाख की डकैती का क्या है सच, झूठा कौन- पुलिस या श्रेयांश जैन

Jhansi News: गुरसरांय में पड़ी डकैती की अब पोल खुलती नजर आ रही हैं। डकैतों की गिरफ्तारी व उनके पास से बरामदगी ने सवाल खड़ा कर दिया है। पीड़ित कहता है कि उसके घर पर 40 लाख की डकैती पड़ी हैं जबकि डकैतों के पास से जो राशि व जेवरात बरामद किए जा रहे हैं। उस हिसाब से यह डकैती अनुमानित पांच लाख के करीब आंकी गई है। हालांकि दो डकैत गिरफ्तार होना शेष रह गए हैं। इस मामले में गोपनीय जांच होना चाहिए, ताकि झूठों का भी पर्दाफाश हो सके।

गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी श्रेयांस जैन के 19 मार्च 2023 को डकैती पड़ी थी। इसमें 40 लाख की डकैती होना बताया गया था। इस मामले को अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस और एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने गंभीरता से लिया था। इस घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया था।

मुलायम व रवि वर्मा को पैर में गोली लगी थी

टीमों ने एमपी समेत अनेक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमार की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान सबसे पहले दो डकैतों को गिरफ्तार किया था। इनमें गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनार चौकरी निवासी अजय अहिरवार और हमीरपुर के अर्जुव उर्फ सियाराम शिवहरे को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 3.80 लाख कैश व दो तमंचे बरामद किए गए थे। इसी तरह बीती रात पुलिस टीम ने हमीरपुर निवासी मुलायम राजपूत, गरौठा निवासी रवि वर्मा, भूपेंद्र राजपूत और जालौन निवासी मुकेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर 25-25 हजार का इनाम भी था। मुलायम व रवि वर्मा को पैर में गोली लगी थी।

इनके पास से एक लाख 12 हजार 490 कैश , तीन तमंचे, दो बाइक आदि सामग्री बरामद की है। इस प्रकार अब तक अनुमानित पांच लाख की राशि बरामद हो चुकी हैं। इसी मामले में दो डकैतों की गिरफ्तारी होना शेष रह गए हैं।

Tags:    

Similar News