×

Jhansi News: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए चार डकैत, गिरफ्तार डकैतों पर था 25-25 हजार का इनाम

Jhansi News: गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में पड़ी डकैती के मामले में पुलिस टीम ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो डकैतों को गोली भी लगी थी।

B.K Kushwaha
Published on: 30 March 2023 4:08 AM IST (Updated on: 30 March 2023 4:09 AM IST)
Jhansi News: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए चार डकैत, गिरफ्तार डकैतों पर था 25-25 हजार का इनाम
X
झाँसी: पुलिस मुठभेड़ में चार डकैत गिरफ्तार

Jhansi News: गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में पड़ी डकैती के मामले में पुलिस टीम ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो डकैतों को गोली भी लगी थी। इनके पास से एक लाख से अधिक कैश, असलहा व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए चारों डकैतों पर 25-25 हजार का इनाम भी है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) गोपीनाथ सोनी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि गुरसरांय, मऊरानीपुर, रक्सा और स्वॉट टीम मय स्टॉफ के साथ डकैतों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली कि भसनेह बांध के पास दो बाइकों पर चार बदमाश सवार है। इनके पास डकैती का माल है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे दो बदमाश घायल हो गए। बाद में पुलिस ने भाग रहे अन्य दो बदमाशों को दबोच लिया।

एसपी देहात के मुताबिक मुलायम उर्फ हरनाथ निवासी ग्राम औड़ेरा थाना राठ जिला हमीरपुर, रवि बरार निवासी गायत्री नगर थाना गरौठा, भूपेन्द्र राजूपत निवासी ग्राम टोला थाना गरौठा व मुकेश निवासी मोहाना थाना डकोर जिला जालौन को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन अदद तमंचा, 05 जिन्दा कारतूस, 05 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद मोटरसाइकिल , डकैती में लूटे गए पीली धातु वजनी 54.90 ग्राम व सफेद धातु वजनी 318.24 ग्राम के आभूषण व कुल 1 लाख 12 हजार 490 रूपये नगद बरामद की गई है।

इस टीम को मिली है सफलता

गुरसरांय थाना प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी, निरीक्षक अतुल कुमार लखेरा, रक्सा थाना प्रभारी अरूण कुमार तिवारी, मऊरानीपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी कुलभूषण सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद हारुन, मऊरानीपुर में तैनात मुख्य आरक्षी सत्यपाल, रक्सा थाना में तैनात मुख्य आरक्षी अजय यादव, अशोक कुमार, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी दुर्गेश सिंह, मनोज कुमार, स्वॉट टीम सदस्य रजत सिंह, धारा सिंह व देवेश चतुर्वेदी, रक्सा थाना में तैनात आरक्षी अभिनेश्वर तिवारी आदि लोग शामिल रहे है।

तीन अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

मऊरानीपुर पुलिस ने झाँसी-छतरपुर हाइवे के पास से मध्य प्रदेश के छतरपुर के अलीपुरा के ग्राम देवथा निवासी चरन सिंह अहिरवार, जसवेंद्र राजपूत, विश्वनाथ श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से देशी तमंचा, कारतूस, एक ताला तोड़ने का सरिया, आभूषण आदि सामग्री, 17 हजार कैश, तीन मोबाइल व बुलेरो गाड़ी बरामद की है।

लूटा गया मोबाइल फोन बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार

प्रेमनगर थाने की पुलिस ने नयागांव को जाने वाले रोड के पास से प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अजय शाक्य, आर्यन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मयंक सेन व गोलू यादव भागने में सफल हो गए। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन व 520 कैश बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

अवैध कब्जे को बुलडोजर से कराया मुक्त

पुलिस और प्रशासन द्वारा गठित की गई टीम ने गैंगेस्टर गुलशन सिंह उर्फ गुलशन यादव जमीन पर गिए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर से मुक्त कराया है। साथ ही उक्त जमीन को भू-स्वामियों को भी दी गई है।

मालूम हो कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले आकाश ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि गैंगेस्टर गुलाब सिंह उर्फ गुलशन ने जमीन पर अवैध कब्जा कर भैंसो का तबेला बना लिया है। इस मामले की जांच की गई। जांच में उक्त जमीन रघुनाथ, रामनाथ, गौरीशंकर, विनय, श्रीमती उर्मिला देवी व अंकित अग्रवाल आदि की पायी गई। बुधवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से उक्त जमीन को मुक्त कराई है। इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गई है।

B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story