विश्व धरोहर दिवस: ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्मारकों के छायाचित्र की प्रदर्शनी

जिसकालोकार्पण डा आनन्द कुमार सिंह, निदेशक, उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग व राज्य संग्रहालय निदेशालय लखनऊ द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में मुख्यत:हुलासखेड़ा उत्खनन स्थल, जाजमऊ उत्खनन स्थल, सोनिक उत्खनन स्थल, कुसुमसरोवर व गोवर्धन की छतरियां, रसखान की समाधि, चुनार किला आदि कई ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्मारकों के छायाचित्र प्रदर्शित किये गये।

Update: 2019-04-18 14:27 GMT

लखनऊ: विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल 2019 के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा कैसरबाग हेरिटेज जोन में स्थित दरबार हाल, छतर मंजिल पैलेस में प्रात: 11:00 बजे उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक एंव पुरातात्विक महत्व के स्मारकों तथा उत्तर प्रदेश राज्य पुरात्तव विभाग द्वारा विगत वर्षों में कराये गये उत्खननों एवं अनुरक्षण कार्यों से सम्बन्धित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसका लोकार्पण डा आनन्द कुमार सिंह, निदेशक, उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग व राज्य संग्रहालय निदेशालय लखनऊ द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में मुख्यत:हुलासखेड़ा उत्खनन स्थल, जाजमऊ उत्खनन स्थल, सोनिक उत्खनन स्थल, कुसुमसरोवर व गोवर्धन की छतरियां, रसखान की समाधि, चुनार किला आदि कई ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्मारकों के छायाचित्र प्रदर्शित किये गये।

ये भी देखें: सरकार बनी तो सशस्त्र पुलिस बलों को राहुल देंगे सेना के जवानों जैसी सुविधाएं

उत्खनन एवं अन्वेषण विभाग के अधिकारी श्री राम विनय ने डा आनन्द कुमार सिंह, निदेशक, का पुष्प भेंट कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। श्री राम विनय ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को छत्तर मंजिल पैलेस व कैसरबाग हेरिटेज जोन मे स्थित अन्य स्मारकों के महत्व से परिचित कराया।

ये भी देखें: वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, शानदार है स्क्वाड

डा आनन्द कुमार सिंह, निदेशक, ने दिवस की उपयोगिता के विषय मे बताते हुए सभी विद्यार्थियों व सामान्य जनो को न केवल हमारी सभ्यता, कला एवं स्मारको जैसी महत्वपूर्ण धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित रखने के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। बल्कि ये भी बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी इससे रुबरु होने का मौका मिल सके।

विभाग के सहायक अधिकारी डा राजीव कुमार त्रिवेदी ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देकर सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Tags:    

Similar News