UP Government: योगी कैबिनेट ने 9 प्रस्तावों को दी मंजूरी, बच्चों के खाते में अब जायेगा 1200 रूपये

UP Government: कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा देने के लिए कैबिनेट ने निर्णय, कॉमन सर्विस सेंटर में पंचायत सहायक को संचालन के लिए अधिकृत करने का फैसला।

Update: 2022-07-26 09:04 GMT

UP Government cabinet (image social media)

UP Government: कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा देने के लिए कैबिनेट ने निर्णय, कॉमन सर्विस सेंटर में पंचायत सहायक को संचालन के लिए अधिकृत करने का फैसला,18 हजार में ग्राम सचिवालय बनाये गए, जिनमें पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई, प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिवालय में कम्प्यूटर इंटरनेट आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही, बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT के माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि दी जायेगी। 

बेसिक शिक्षा विभाग में 1100 की जगह बच्चों को अब 1200 खाते में भेजेंगे, बेसिक स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म , कापियाँ और पेंसल कटर मुफ्त मिलेगा, हर घर तिंरगा अभियान के लिए दो करोड़ झंडे एमएसएमई के माध्यम से पंचायती राज और नगर विकास विभाग की धनराशि पर मंजूरी, यूपी में साढ़े चार करोड़ झंडो की व्यवस्था कराने के प्रस्ताव को मंजूरी

उत्तरप्रदेश मंत्रिपरिषद बैठक प्रेस वार्ता

ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित ग्राम सचिवालय के सुदृढ़ीकरण हेतु हाईटेक,व ग्राम पंचायत सहायक की नियुक्ति सम्बंध में प्रस्ताव पास

अपर पंचायती राज अधिकारी पद के सृजन हेतु प्रस्ताव पास

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो के लिए डीबीटी के माध्यम से भेजी जाने वाली राशि में वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी,1100 रु. से 100 रु.बढ़ाकर 1200/- किया गया

आज़ादी के अमृत महोत्सव के सम्बंध में साढ़े 4 करोड़ तिरंगा फहराने के लिए 2 करोड़ झंडा एमएसएमई द्वारा क्रय के प्रस्ताव को मंजूरी, प्रति राष्ट्रध्वज के लिए 20/- मानते हुए, खरीद हेतु 30 करोड़ की लागत हेतु प्रस्ताव पास,नगर विकास विभाग द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु 10 करोड़ राशि से एमएसएमई विभाग को प्रेषित किया जाएगा

Tags:    

Similar News